आरएसएस कार्यकर्ताओं ने राजाखेड़ा एसडीएम को दिए अक्षत पीले चावल
राजाखेड़ा। कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा अभियान चलाकर लगातार अक्षत पीले चावल और भगवान श्रीराम के चित्र वितरण किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज अक्षत वितरण अभियान कार्यक्रम के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं ने राजाखेड़ा एसडीएम सृष्टि जैन को अयोध्या से आए अक्षत पीले चावल और भगवान श्रीराम का चित्र भेंट किया । इस के अलावा तहसील परिसर,एसडीएम कार्यालय, पुलिस थाना में कार्यरत कार्मिकों को भी अक्षत पीले चावल दिए और संदेश दिया की आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अपने अपने घरों में पांच दीपक जलाकर इसे दीपावली के त्योहार के रूप में मनाएं। इस अवसर पर नगर कार्यक्रम सह संजोयक कुश राठौर,अनूप गुप्ता , विशंभरदयाल शर्मा,हरवीर सिंह,मनोज सोनी,प्रदीप शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply