DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

धौलपुर प्रीमियर लीग में रितेश यूथ इलेवन 39 रन से रही विजेता

धौलपुर प्रीमियर लीग में रितेश यूथ इलेवन 39 रन से रही विजेता

धौलपुर प्रीमियर लीग में रितेश यूथ इलेवन 39 रन से रही विजेता

धौलपुर नगर परिषद धौलपुर की सहभागिता से इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रहे धौलपुर प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया कि लीग में शुक्रवार को रितेश यूथ इलेवन और चंबल लायंस के बीच मैच खेला गया ।मैच में रितेश यूथ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए रितेश यूथ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए टीम की ओर से दलजीत सिंह ने मात्र 18 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और जीतू ठाकुर ने 32 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया चंबल लाइंस के लिए नोमी ने 3 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंबल लायंस की पूरी टीम 118 रन पर सिमट गई । इस प्रकार रितेश यूथ इलेवन ने 39 रनों से यह मैच जीत लिया।चंबल लायंस के लिए देव ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए ,रितेश यूथ 11 की तरफ से विनायक तिवारी ने 4 ओवर में 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई

धौलपुर प्रीमियर लीग में रितेश यूथ इलेवन 39 रन से रही विजेता

विनायक तिवारी की शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनको मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया
मैच के निर्णायक अकील खान और रघु गहलोत रहे। मुख्य अतिथि के रूप में नेतराम गुर्जर मंच पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *