मतदाता जागरूकता हेतु रथ रवाना ,जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धौलपुर।जिले में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों की श्रंखला में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उक्त जागरूकता रथ को रवाना करने का उद्देश्य विगत विधानसभा चुनाव में न्यून मतदान वाले क्षेत्रों पर फोकस कर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा स्वरचित लोक गायन के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश देना है। जिला प्रशासन का ये अभिनव प्रयास है ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग विशेष महिला, दिव्यांगजन,बुजुर्ग,युवा,ट्रांसजेंडर,समस्त मतदाता अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दे सकें।इस मौके पर उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि लोक कला गायन की टीम,बूथ अवेयरनेस ग्रुप के साथ मिलकर मतदान का संदेश देगी। स्वीप के प्रभारी अधिकारी सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि उक्त मतदाता जारूकता रथ क्रमशः बसेड़ी,धौलपुर, राजाखेड़ा,बाड़ी के मतदान केंद्रों पर जाएगा।प्रथम दिन यह तसीमो, महू गुलावली, एकटा, भगोरा, रेवियापुरा जाएगा।इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव,स्वीप के जिला समन्वयक डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग,नरेंद्र मीना आदि उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply