DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राकेश राजोरिया बने समता सैनिक दल जिलाध्यक्ष

राकेश राजोरिया बने समता सैनिक दल जिलाध्यक्ष

राकेश राजोरिया बने समता सैनिक दल जिलाध्यक्ष

राकेश राजोरिया बने समता सैनिक दल जिलाध्यक्ष

धौलपुर। जिले में समता सैनिक दल की बैठक बौद्ध विहार पुराना शहर में आयोजित की गई।जिसमे सर्वसम्मति से राकेश राजोरिया को समता सैनिक दल धौलपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव बी के कंचन ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश राजोरिया को माला पहनाकर के स्वागत किया।और दल की गोपनीयता की शपथ दिलाई ।इसके बाद समस्त पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश राजोरिया का फूल मालाओं से स्वागत किया। राष्ट्रीय सचिव बी के कंचन बौद्ध ने बताया है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर द्वारा बनाया हुआ समता सैनिक दल संगठन है यह गैर राजनीतिक है बाबा साहब के विचारों पर कार्य करता है ।दल का उद्देश्य युवा लोगों को एक मंच पर एकत्रित होकर समाज के लोगों पर हो रहे भेदभाव, जातपात व अत्याचार को समाप्त करना व उन्हें न्याय दिलवाना है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि यदि वह सच्चे मन से बाबा साहब के आदर्शों को मानते हैं तो समता सैनिक दल के साथ जुड़़ कर समाज सेवा करे । साथ ही जिला अध्यक्ष ने बताया आगामी बैठक 18 जून को शाम 5:00 बजे बौद्ध विहार पुराना शहर फूटा दरवाजा धोलपुर में आयोजित की जाएगी जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा ।इस मौके पर मुन्नालाल , मनीष बौद्ध, बंटू सिंह ,सुरजीत बौद्ध, रविंद्र बौद्ध, मानव , विक्रम बौद्ध ,परसोत्तम, निरंजन सिंह, रघुवीर सिंह ,राजेश कुमार बौद्ध, जॉनसन,भीकाराम बौद्ध,हरभजन सिंह ,दीवान सिंह,अभय कंचन आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *