संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में ग्राम रजौरा खुर्द में जनसुनवाई
धौलपुर।माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई सैंपऊ पंचायत समिति के ग्राम रजौरा खुर्द में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई । संभागीय आयुक्त ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें । जनसुनवाई के दौरान कुल 16 परिवाद प्राप्त हुए। परिवादी राजकुमारी पत्नी सुनील कुमार द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड में नाम जुड़वाने के मामले में उन्होंने संबंधित अधिकारी को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये । परिवादी लक्ष्मण सिंह पुत्रा गिर्राज सिंह के घरेलू मीटर लगवाने के मामले में उन्होंने परिवादी को समुचित प्रक्रिया के बारे में निर्देशित किया । हल्का कैंथरी, फतेह का अड्डा, सैमरा नगरिया, घुघरई के किसानों ने संभागीय आयुक्त के समक्ष वॉटर स्टोरेज सप्लाई प्रोजेक्ट में अपनी खातेदारी की जमीन के शामिल होने का मामला रखा जिसे संवेदनशीलता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौका निरीक्षण कर प्रोजेक्ट को अन्यत्रा स्थानांतरित किए जाने की संभावना पर विचार करने के लिए निर्देशित किया। ग्राम रजौरा खुर्द में पेयजल की व्यवस्था ना होने के परिवाद पर उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के संबंधित अधिकारियों को 1 महीने में जल की आपूर्ति शुरु करने के निर्देश दिये वहीं ग्राम रजौरा खुर्द में सफाई के कार्य में हो रही अनियमितता एवं लापरवाही के मामले में ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिये। एक अन्य परिवादी के बढ़े हुए विद्युत बिल के मामले को गंभीरता से न लेने के आक्षेप में अधीक्षण अभियंता विद्युत को संबंधित कनिष्ठ अभियंता को चार्जशीट देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को परिवादों के समाधान हेतु दिये गये निर्देशों पर पालना रिपोर्ट भेजने हेतु पाबंद किया तथा परिवादियों को उनकी समस्या पर हुई विभागीय कार्यवाही का लिखित जवाब देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवादियों को लिखित जवाब मिलने से उन्हें अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं होती।
जनसुनवाई में देखने को मिली सुशासन की मिसाल
जन सुनवाई के दौरान परिवादी साबो के मामले का संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप से मौके पर ही त्वरित ढंग से निस्तारण किया गया। राजस्व रिकॉर्ड में परिवादी का नाम साबो के स्थान पर सोबा गलत दर्ज हो रखा था। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादी के नाम को भू राजस्व रिकॉर्ड में सुधार करने के आदेश जारी किये गए जिस पर त्वरित कार्यवाही को अमल में लाते हुए परिवादी के नाम को भू राजस्व रिकॉर्ड में सही किया गया। जनसुनवाई के दौरान कार्यवाहक जिला कलेक्टर चेतन चौहान, उपखंड अधिकारी सैंपऊ ललित मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयंती लाल मीणा,अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तारभैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार भैंस चोरी के आरोपी को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजब सिंह (35) पुत्र राम अख्तियार निवासी ज्वारे का पुरा कस्बा, थाना बसई डांग, पर 10 हजार रुपए का इनाम… Read more: भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तारपशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर… Read more: पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यूजारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू… Read more: जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसाट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल निवासी बरेथा, मुरैना, अपने बेटे के साथ गमी में शामिल होकर घर लौट… Read more: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहलेजागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुरा गांव में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस दौरान खाना बना रही… Read more: जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
- दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने बताया भगवान की संपत्ति: वापस मांगने पर कहा- सिम कार्ड और डेटा ले लोदान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने बताया भगवान की संपत्ति: वापस मांगने पर कहा- सिम कार्ड और डेटा ले लो तमिलनाडु के चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक भक्त का आईफोन गलती से दान पेटी में गिर गया। मंदिर प्रशासन ने इसे मंदिर… Read more: दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने बताया भगवान की संपत्ति: वापस मांगने पर कहा- सिम कार्ड और डेटा ले लो
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply