DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में ग्राम रजौरा खुर्द में जनसुनवाई

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में ग्राम रजौरा खुर्द में जनसुनवाई

धौलपुर।माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई सैंपऊ पंचायत समिति के ग्राम रजौरा खुर्द में संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुई । संभागीय आयुक्त ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें । जनसुनवाई के दौरान कुल 16 परिवाद प्राप्त हुए। परिवादी राजकुमारी पत्नी सुनील कुमार द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड में नाम जुड़वाने के मामले में उन्होंने संबंधित अधिकारी को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये । परिवादी लक्ष्मण सिंह पुत्रा गिर्राज सिंह के घरेलू मीटर लगवाने के मामले में उन्होंने परिवादी को समुचित प्रक्रिया के बारे में निर्देशित किया । हल्का कैंथरी, फतेह का अड्डा, सैमरा नगरिया, घुघरई के किसानों ने संभागीय आयुक्त के समक्ष वॉटर स्टोरेज सप्लाई प्रोजेक्ट में अपनी खातेदारी की जमीन के शामिल होने का मामला रखा जिसे संवेदनशीलता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौका निरीक्षण कर प्रोजेक्ट को अन्यत्रा स्थानांतरित किए जाने की संभावना पर विचार करने के लिए निर्देशित किया। ग्राम रजौरा खुर्द में पेयजल की व्यवस्था ना होने के परिवाद पर उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के संबंधित अधिकारियों को 1 महीने में जल की आपूर्ति शुरु करने के निर्देश दिये वहीं ग्राम रजौरा खुर्द में सफाई के कार्य में हो रही अनियमितता एवं लापरवाही के मामले में ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिये। एक अन्य परिवादी के बढ़े हुए विद्युत बिल के मामले को गंभीरता से न लेने के आक्षेप में अधीक्षण अभियंता विद्युत को संबंधित कनिष्ठ अभियंता को चार्जशीट देने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को परिवादों के समाधान हेतु दिये गये निर्देशों पर पालना रिपोर्ट भेजने हेतु पाबंद किया तथा परिवादियों को उनकी समस्या पर हुई विभागीय कार्यवाही का लिखित जवाब देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवादियों को लिखित जवाब मिलने से उन्हें अनावश्यक रूप से परेशानी नहीं होती

जनसुनवाई में देखने को मिली सुशासन की मिसाल

जन सुनवाई के दौरान परिवादी साबो के मामले का संभागीय आयुक्त एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप से मौके पर ही त्वरित ढंग से निस्तारण किया गया। राजस्व रिकॉर्ड में परिवादी का नाम साबो के स्थान पर सोबा गलत दर्ज हो रखा था। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादी के नाम को भू राजस्व रिकॉर्ड में सुधार करने के आदेश जारी किये गए जिस पर त्वरित कार्यवाही को अमल में लाते हुए परिवादी के नाम को भू राजस्व रिकॉर्ड में सही किया गया। जनसुनवाई के दौरान कार्यवाहक जिला कलेक्टर चेतन चौहान, उपखंड अधिकारी सैंपऊ ललित मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जयंती लाल मीणा,अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *