राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मुख्यमंत्री की सभा की तैयारी को लेकर किया निरीक्षण
धौलपुर। मुख्यमंत्री अशोक मुख्यमंत्री गहलोत के राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मरेना में आगामी 7मई रविवार को होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम को देखते हुए आयोजन के लिए चयनित स्थल इंद्रावली मोड़ मरेना पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण क्षेत्रीय राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा द्वारा सहित विभागीय अधिकारियों और कांग्रेस नेताओं ने किया।विधायक रोहित बोहरा ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करने और समारोह के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इस पर ध्यान देने के निर्देश दिए अधिकारियों को जिस सेक्टर के लिए तैनात किया गया है, वहां की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हीं की होगी और साथ ही उन्होंने तैयार किए जा रहे हेलीपेड, सभा स्थल, पार्किंग आदि का भी निरीक्षण किया और उचित समय पर कार्य सम्पूर्ण करने के भी निर्देश दिये साथ ही विधायक बोहरा ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखविंदर रंधावा,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गोविंद डोटासरा,राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीना,ऊर्जा मंत्री महेंद्रजीत मालवीय,जलसंसाधन मंत्री महेश जोशी,पीडव्लूडी मंत्री भजनलाल जाटव,खेल मंत्री अशोक चांदना,सिचाई मंत्री भवरसिंह भाटी,सचिव कांग्रेस अमृता धवन,डीडवाना विधायक चेतन डूडी,सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार सहित कई प्रदेश पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। और राजाखेड़ा की जनता जनार्दन के लिए कई महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और साथ ही बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अलग अलग ज़िम्मेदारी सौपीं गई है। इस मौक़े पर ब्लॉक महासचिव जैकी बंसल,संगठन महामंत्री संतोष सिंघल,ब्लॉक प्रभारी मुनेश सिंघल,मूलसिंह तोमर, वैभव गोयल,रवि सिकरवार,गजेंद्र मुद्गल,मोहन बघेल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अधिकारी मौजूद रहे।।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply