DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का समापन

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का समापन

राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का समापन

धौलपुर। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों का समापन स्थानीय आरएसी मैदान पर गुरुवार को हुआ। पांच दिन तक चलने वाले इस खेल आयोजन में धौलपुर जिले के 60 वार्ड के करीब 13 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन की मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी थी, जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अरविंद शर्मा ने की। आयोजन आरंभ में धौलपुर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह ने बताया कि धौलपुर में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में धौलपुर नगर परिषद के 60 वार्डों में से 12-12 वार्ड की टीम बनाकर पांच समूह बनाए गए। आयोजन में महिला एवं पुरुष वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, टेनिस क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो एवं एथलेटिक्स वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह में प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजीव गांधी शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता के विजेता अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। समारोह में जिला शिक्षा एवं सतत साक्षरता अधिकारी वीरीसिंह एवं खेलकूद प्रभारी विजय शर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी,संभागी खिलाड़ी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *