राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
धौलपुर।राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल, गणतंत्र दिवस की तैयारियों व अन्य विभागीय कार्यक्रमो व योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन कार्यवाहक जिला कलक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से डीओआईटी सभा कक्ष में किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने संभागीय आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला रसद अधिकारी को एनएफएसए सूची में अपात्र लोगों के नाम हटवाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने राजीव गांधी ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित पर खेलों में पंजीकरण करवाएं उन्होंने बाड़ी ब्लॉक में पंजीकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदानों का चिन्हीकरण कर शारीरिक शिक्षकों की ड्यूटी लगाने तथा खेल सामग्री की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। अभ्यास निर्धारित समयानुसार प्रारंभ करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने खिलाडियों के भोजन, पानी, चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। खेलो से सबंधित समस्त सूचनाएं जिला कलक्टर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर परिषद आयुक्त को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगवाने तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित आईईसी सामग्री लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों तथा स्थानीय कलाकारों की मदद से सांस्कृतिक संध्या हेतु उचित व्यवस्था करवाने के निर्देश भी दिए। अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कहा कि पेंशन सत्यापन कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। रवी की फसल की ऑनलाइन गिरदावरी कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो का समय समय पर निरीक्षण करने के साथ ही समस्त मुख्य ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, बीसीएमओ धौलपुर डॉ. हरिओम मौजूद रहे साथ ही समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
- जिलेभर में हुआ कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन
- टेक्नोलॉजी के विकास एवं विकारों के संतुलन के लिए 360 डिग्री रिव्यू जरूरी- डॉ शर्मा
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मनाई पुण्यतिथि
- भाजपा का शक्ति बंधन कार्यक्रम आयोजित
- दयाकांत सक्सेना बने अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply