राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आगाज
खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ युवाओं के लिए करियर का भी जरिया- जिला कलक्टर
धौलपुर।राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल का जिला स्तरीय आगाज जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आरएसी मैदान पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह की औपचारिक उद्घोषणा के साथ हुई। उन्होंने खिलाडियों को खेल भावना से खेलों में भाग लिये जाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि खेल हमें आपसी मेल एवं सदभाव का मंच प्रदान करते हैं एवं शारिरिक और मानसिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने महसूस किया कि प्रदेश को किस प्रकार शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाया जा सकता है। इसी को लेकर राज्य सरकार ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन की शुरुआत की है। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, शहर की गली-गली से खेल प्रतिस्पर्धाओं में लोगों ने बढ-चढ कर पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्गों में भी ओलंपिक खेल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। बेटियां और महिलाएं भी इसमें भागीदारी निभा रही हैं। जिले की प्रत्येक पंचायत मुख्यालय और शहरी क्षेत्रों में क्लस्टर स्तर पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए जिले की 188 ग्राम पंचायतों में कुल 10364 टीमों का एवं शहरी ओलंपिक खेलों में जिले के सभी 9 क्लर्स्टस मे 3 हजार 279 गठन किया गया है, जिसमें ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 1 लाख 8 हजार 888 एवं शहरी ओलंपिक खेलों में कुल 29 हजार 635 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी के लिए 4 हजार 23 टीम, खो खो के लिए 1200, वॉलीबॉल के लिए 722, रस्साकसी के लिए 2 हजार 430, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 1433, शूटिंग वॉलीबॉल के लिए 291, फुटबॉल के लिए 264 टीमों का गठन किया गया है। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी के लिए 486 टीम, खो खो के लिए 257, वॉलीबॉल के लिए 140, टेनिस बॉल क्रिकेट के लिए 463, बास्केटवॉल के लिए 47, फुटवॉल के लिए 247 टीमों का गठन किया गया है।
खेलों को खेल भावना से खेले – डीएम
जिला कलक्टर ने कहा कि खेल का मतलब मनोरंजन होता है हार-जीत उसका दूसरा पहलू है। ऐसे में प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी खेल को खेल की भावना एवं अनुशासन के साथ खेलें। खेल शारीरिक और मानसिक विकास के साथ युवाओं के लिए करियर का भी जरिया है। देश के बेटे-बेटियों ने खेल के क्षेत्रा में भारत को विश्व पटल पर विशेष पहचान दिलाई है। विधायक धौलपुर श्रीमती कुशवाह, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों की पताका रोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया।
कबड्डी खेल से शुरू हुई प्रतियोगिता
राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन कबड्डी खेल, से शुरू हुआ। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्लस्टर 480 की बालिकाओं की कबड्डी-कबड्डी की हुंकार से खेलों का आगाज हुआ। मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मनीष जाटव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव, पूर्व प्रधान मोनू जादौन, सीडीईओ कृष्णा कुमारी, डीईओ माध्यमिक अरविन्द शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना, खेल प्रभारी अधिकारी वीरी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय समेत तमाम शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षक व छात्रा-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गोविंद गुरू द्वारा किया गया।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply