राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत लगाएगा दस हजार पौधे
धौलपुर। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के द्वारा पूरे राजस्थान में आज विशेष अभियान शुरू कर दस हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष अभियान चलाकर हर शिक्षक से अपील कर हर एक को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया । प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी शिक्षक संघ एकीकृत ने पर्यावरण दिवस पर विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक शिक्षक को जोड़कर आज से अगस्त तक राजस्थान में दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने किया। जिसे आज से धौलपुर सहित सभी जिलों में शुरू कर दिया है आज लगभग 500पौधे लगा दिए गए हैं। चंद्रभान चौधरी ने बताया कि मनुष्य का जीवन पूरी तरह प्रकृति पर निर्भर है। पर्यावरण असंतुलन आज विश्व की सबसे गंभीर समस्या है। पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन हम सभी की प्राथमिकता भी होनी चाहिये और कर्तव्य भी। हम अपने छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण के प्रति अहम योगदान दे सकते हैं। आइये इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सब पर्यावरण के प्रहरी बन इसकी रक्षा करें।आइए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी एक-एक पौधा लगाने का दृढ़ संकल्प लें| शिक्षक संघ एकीकृत के रणजीत मीणा, राव गोपाल सिंह आसोलिया, राकेश प्रजापति, गंगाराम गुर्जर, चोलसिंह, मनीष सोनी, भगवान सिंह मीणा, भूपेंद्र सिंह मीना , आदि लोगों ने पौधे लगाएं।


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply