राजस्थान- मिशन 2030 अभियान को लेकर नागरिकों को संवेदनशील बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित
धौलपुर।प्रदेश को वर्ष- 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत ’विकसित- 2030 दस्तावेज’ तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण राजस्थान- मिशन 2030 अभियान में आमजन के सहभागिता निरंतर बनाए रखने और इसे एक जन जागरण अभियान के रूप में परिवर्तित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उल्लेखनीय है की मुख्य सचिव द्वारा राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के सम्बन्ध में 6 सितम्बर को आयोजित बैठक में समस्त जिला कलक्टर को दिये गये निर्देशानुसार जिले में सोमवार को जिला स्तर पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कक्ष से जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों को संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन सेंसटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के पंचायत समिति के विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कक्ष से उपखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हितधारकों एवं जिले के नागरिकों का अभियान के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक संवेदीकरण कराने के उद्देश्य से जिले के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाईव करवाते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम को प्रसारित किया गया ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को भागीदारी सुनिश्चित हो सके।
जिला स्तरीय राजस्थान मिशन 2030 ऑनलाइन सेन्सटाईजेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित
जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के स्वागत उद्बोधन से हुई उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य का विजन- 2030 दस्तावेज नागरिकों और विभिन्न हितधारकों की आशाओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों के आधार पर बनाया जाना है। सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म निर्धारित किए गए हैं। दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभियान में ग्राम स्तर तक के हितधारकों की सहभागिता सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर मिशन-2030 पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वतंत्रता दिवस समारोह के उद्बोधन के अंश की प्रस्तुति दी गई और मिशन 2030 से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य आयोजना अधिकारी मनोज सिंघल ने मिशन-2030 अभियान व बजट घोषणाओं से संबंधित जिले की उपलब्धियों के बारे में पीपीटी द्वारा जानकारी दी। उन्होंने जिले की वर्ष 2019-20 से 2023-24 से सम्बंधित विभिन्न उपलब्धियों की विभागवार जानकारी साझा
और बताया कि नागरिक और विभिन्न हितधारक राजस्थान मिशन 2030 से सम्बंधित अपने सुझाव और विचार http:@@www-mission2030-rajasthan-gov-in, हितधारक परामर्श गतिविधि में शामिल होकर,फेस टू फेस सर्वे के दौरान जनकल्याण एप के माध्यम से, फेस टू फेस सर्वे के दौरान फिजिकल फॉर्म भर कर (विशेष ग्राम सभाओं के दौरान), क्यु आर कोड स्कैन करके लिंक पर जाकर, स्कूल या कॉलेज पर होने वाली भाषण या लेख प्रतियोगिता में शामिल होकर, राजस्थान मिशन 2030 वीडियो कांटेस्ट में शामिल होकर, आईवीआर सर्वे, इंटरैक्टिव विडियो सर्वे, टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से साझा कर सकते है।
यह रहे उपस्थित
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी लोकेश शाक्यवाल, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक मुकेश कुमार मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply