राहुल पाराशर का ऑल इंडिया 68 वी रैंक के साथ असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ चयन
धौलपुर। यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षा में ऑल इंडिया 68 वी रैंक लेकर राहुल पाराशर का असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है। धौलपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर में पढ़े मेधावी प्रतिभावान छात्र राहुल पाराशर ने अपनी योग्यता के बल पर जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर पूरे धौलपुर जिले और घर में खुशी का माहौल है।धौलपुर जिले के जगदीश पाराशर के पुत्र राहुल पाराशर ने प्रारंभिक शिक्षा धौलपुर जिले जवाहर नवोदय विद्यालय धौलपुर से की थी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित असिस्टेंट कमांडेट के घोषित हुए परिणाम में उनका चयन असिस्टेंट कमांडेट पद पर हुआ है। जिसमें उन्होंने 68वीं रैंक प्राप्त की है। राहुल पाराशर की मम्मी गुड्डी देवी और बहन पूनम ने इस खुशी पर तिलक मिठाई माला पहना कर सभी परिवार जानें ने खुशी मनाई रिजल्ट के बाद से ही राहुल के दोस्त और रिश्तेदारों द्वारा टेलीफोन के माध्यम ओर घर पर पहुंच के बधाई दी जा रही है। राहुल ने इस सफलता को अपने माता पिता गुरुजनों और दोस्तो को समर्पित किया राहुल के पापा किसान है जिन्होंने खेतीबाड़ी कर अपने बच्चो को हमेशा पढ़ाई के प्रति आगे बढ़ने के लिए सहयोग किया ।पिता जगदीश पाराशर ने बताया कि राहुल बचपन से ही पढ़ाई में होशियार था 5 वी क्लास में नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ जिस के बाद उसकी 12 वी तक की पढ़ाई नवोदय में हुई उसके बाद दिल्ली चला गया जहां से कॉलेज पढ़ाई के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और आज असिस्टेंट कमांडेंट में सेलेक्शन होने पर पूरे परिवार में खुशी है। आज उसने हमारे भरोसे को साबित भी किया है हमें बहुत खुशी है कि इसी तरह आगे बढ़ता रहे और देश सेवा करे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply