राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धौलपुर टीम उपविजेता, ब्यावर ने हासिल की जीत
35वीं राज्य स्तरीय राजकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बांदीकुई के स्वर्गीय जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में धौलपुर जिले की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्यावर की टीम विजेता बनी।
धौलपुर टीम का सफर फाइनल तक
धौलपुर की टीम ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए बीकानेर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और झालावाड़ की टीमों को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला ब्यावर की टीम के साथ हुआ, जिसमें ब्यावर ने जीत दर्ज की।
धौलपुर टीम के सदस्य और ऐतिहासिक पलों की झलक
धौलपुर की ओर से मोहम्मद जाकिर हुसैन, अजय चौधरी, अनी, किशोर मीणा, राघवेंद्र सिंह और फारूक वेग ने प्रतियोगिता में भाग लिया। खास बात यह रही कि मोहम्मद जाकिर हुसैन ने 36 वर्षों बाद इसी ग्राउंड पर फाइनल खेला। इससे पहले उन्होंने मिडिल स्कूल प्रतियोगिता के दौरान इसी स्थान पर फाइनल मुकाबला खेला था।
धौलपुर टीम को मिली बधाइयाँ
धौलपुर टीम की इस उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शुभकामनाएँ दीं। बधाई देने वालों में वीर शैलेंद्र सिंह राना, दिग्वेंद्र राणा, अतुल कुमार भार्गव, आनंद शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राकेश गिरी, चौब सिंह, परमजीत सिंह, अजय बघेल, राकेश परमार, बृजेंद्र सिंह और अनिल मिश्रा शामिल रहे।
धौलपुर और राजस्थान से जुड़ी हर खबर के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें:
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और सभी समाचार सीधे अपने फोन पर प्राप्त करें: जुड़ने के लिए क्लिक करें।


Leave a Reply