DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजेंद्र चौधरी बने राजस्थान एथलेटिक्स टीम के कोच, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगा दल

राजेंद्र चौधरी बने राजस्थान एथलेटिक्स टीम के कोच, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगा दल

राजेंद्र चौधरी बने राजस्थान एथलेटिक्स टीम के कोच, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगा दल

धौलपुर: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रहसेना में कार्यरत शारीरिक शिक्षक राजेंद्र चौधरी को 14 वर्षीय एथलेटिक्स राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान एथलेटिक्स दल का कोच नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 11 जनवरी से 14 जनवरी तक रांची, झारखंड में आयोजित होगी। राजस्थान का एथलेटिक्स दल 8 जनवरी को जोधपुर से रांची के लिए रवाना होगा।

राजेंद्र चौधरी की इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षा और खेल जगत में हर्ष का माहौल है। धौलपुर के प्रभारी फिजिकल डिप्टी विजय उदैनिया, नरेंद्र शर्मा, रूपसिंह, संतोष कुमार, चंद्रभान चौधरी, अजय बघेला, विमल शर्मा, रवि मोहन त्रिवेदी, त्रिलोक यादव, मनीष चौधरी, और संतोष कुमारी सहित कई शिक्षकों और सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राजेंद्र चौधरी ने इस नियुक्ति को अपने लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह उनके कड़ी मेहनत और धौलपुर के खेल विकास में योगदान का परिणाम है। उन्होंने भरोसा जताया कि राजस्थान का दल इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेगा।

DLP NewsTV के साथ जुड़े रहें
धौलपुर और आसपास की ताजा खबरों के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें:

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें और पाएं हर खबर सीधे अपने फोन पर: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr

राजेंद्र चौधरी बने राजस्थान एथलेटिक्स टीम के कोच, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगा दल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *