DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित

जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित

जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक बैठक आयोजित

धौलपुर।शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट धौलपुर में जिला बाल संरक्षण इकाई की त्रैमासिक समीक्षा बैठक, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के कार्यों की त्रौमासिक समीक्षा बैठक, पोक्सो केसेस की त्रैमासिक समीक्षा बैठक और ज्वाइंट एक्शन प्लान की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। जिला कलेक्टर द्वारा बाल श्रम पर बाल कल्याण समिति, पुलिस विभाग तथा चाइल्डलाइन द्वारा विगत समय में की गई कार्यवाही की स्थिति जानी गई एवं रेस्क्यू किए गए बच्चों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम तथा कंपनसेशन के तहत लाभान्वित किए जाने के निर्देश श्रम विभाग को दिए गए। उन्होंने जिले में होने वाले बाल विवाह का पूर्ण निगरानी रखना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में किशोर नाबालिकों को तम्बाकू उत्पाद क्रय विक्रय में लिप्त न होने की पालना सुनिश्चित करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दत्तक ग्रहण संबंधी चेतावनी के अंकन का कार्य तत्काल पूर्ण कर सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। चाइल्ड राइट क्लब, प्रहरी क्लब एवं सुरक्षित बचपन के तहत आयोजित गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किये जाने के निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग को दिए गए। पोक्सो केसेस की पर त्रौमासिक समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर द्वारा लंबित पोक्सो केसेस किसी के निस्तारण के निर्देश भी पुलिस विभाग को दिए गए।
जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक
इस अवसर पर जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की कार्यप्रणाली और लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को सेंटर पर पुलिस कर्मियों की सेवाएं उपलब्ध कराने और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कर्मी की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंती लाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग विश्व देव पांडेय तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *