जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैैठक सम्पन्न
दर्ज प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करना सुनिश्चित करेंः- जिला कलक्टर
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में सभी अधिकारियों को सक्रिय रहते हुए समिति में दर्ज लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुये प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई करते हुए मौके पर ही निस्तारण किया।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला जन अभाव अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने यह निर्देश देते हुए कहा कि जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी राजस्थान संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, मानवाधिकार आयोग के लंबित चल रहे प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें, जिससे कि लाभार्थी को समय पर लाभ मिल सकें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा इसके अलावा जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकरणो को लंबित रखने जैसी लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जायेगीं। बैठक के दौरान समिति में दर्ज 44 परिवादों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा 27 परिवदों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर ने उप वनसंरक्षक धौलपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर, आयुक्त नगर परिषद धौलपुर को संबंधित परिवादों में नवीनतम रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये साथ ही जिन अधिकारियों ने संबंधित परिवाद में रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये । इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर बाल कृष्ण तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी मनीष जाटव सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply