जिला कलक्टर की अध्यक्षता में दो ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई
धौलपुर। माह के प्रत्येक प्रथम गुरुवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत कैंथरी एवं तसीमों की जनसुनवाई में भाग लिया। जिला कलक्टर ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान कुल 30 परिवाद प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत कैंथरी के परिवदियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंथरी पर दवाईयाँ एवं जाँच मशीनें न होने का परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयंतीलाल मीना को त्वरित कार्यवाही कर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। बाल्मीकि समाज बेरोजगार संघ के परिवादियों ने सफाई कर्मचारी भर्ती हेतु आवश्यक अनुभव प्रमाण पत्र न जारी किये जाने का परिवाद प्रस्तुत किया जिला कलेक्टर ने सरपंच को संबंधित प्लेसमेंट एजेन्सी द्वारा उनके कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र जारी करवाने के निर्देश दिये। जगवीर सिंह एवं घनश्याम सिंह ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि न मिलने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए संबंधित तहसीलदार सैंपऊ को कार्यवाही कर मामले के निस्तारण हेतु निर्देश दिये। परिवादी मुन्नालाल ने भूमि रूपान्तरण न हो पाने के संबंध में मामला जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर उन्होंने उपखण्ड अधिकारी रेखा मीना को 1 सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत तसीमों के परिवादियों द्वारा जिला कलेक्टर के समक्ष टूटी पाइपलाइन के कारण गंदे पेयजल की आपूर्ति के संबंध में अवगत कराया जिस पर जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पाइपलाइन दुरुस्त कराने का निर्देश दिया वहीं परिवादी रामकिशन की खातेदारी की भूमि पर कब्जे के मामले में सैंपऊ तहसीलदार को बेदखली व कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
जनसुनवाई में देखने मिली सुशासन की मिसाल
दो व्यक्तियों को मौके पर ही सौंपे पेंशन हेतु पीपीओ दस्तावेज, लौंगश्री और दशरथ को मिलेगी अगले माह से पेंशन जन सुनवाई के दौरान परिवादी लौंगश्री पत्नी निरोतीलाल एवं दशरथ पुत्र भगवान सिंह के मामले का जिला कलक्टर के हस्तक्षेप से मौके पर ही त्वरित ढंग से निस्तारण किया गया एवं दोनों की पेंशन स्वीकृत करा मौके पर ही पीपीओ दस्तावेज सौंपे। दरअसल लौंगश्री ने अगस्त 2022 में सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आवेदन किया था, तब से लेकर अब तक 4 बार उनका आवेदन खारिज हुआ था जिस पर त्वरित कार्यवाही को अमल में लाते हुए मौके पर ही सत्यापन एवं सभी औपचारिकताएँ पूर्ण करवाकर दसरथ एवं लौंगश्री को पेंशन के पीपीओ दस्तावेज सौंपे गए अब उन्हें अगले माह से पेंशन बैंक खाते में प्राप्त होने लगेगी।
जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी रेखा मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply