DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित गतिविधियों का करें प्रचार प्रसार- राणावत

बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित गतिविधियों का करें प्रचार प्रसार- राणावत

बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित गतिविधियों का करें प्रचार प्रसार- राणावत


धौलपुर।आयुष्मान भारत के स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय जाने वाले बच्चों की स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आरएससीईआरटी उदयपुर के उपनिदेशक कमलेंद्र सिंह राणावत ने डाइट धौलपुर में बच्चों को पारस्परिक संबंध, जीवन मूल्य और जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जिले के स्कूलों में आयोजित प्रभावी गतिविधियों के राज्य में प्रचार प्रसार करने तथा गतिविधियों को अन्य विद्यालयों में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। राणावत ने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने, स्वस्थ जीवन शैली के लिए परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए जिले की गतिविधियों की प्रशंसा की। परिषद की एसोसिएट प्रोफेसर आभा शर्मा ने सुरक्षित बचपन के साथ पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर हेल्थ एंड वैलनेस अंबेसडर द्वारा प्रार्थना स्थल से लेकर कक्षा कक्षा शिक्षण में इसे समावेशित कराने को कहा। कार्यशाला में उपस्थित सीडीईओ कृष्णा कुमारी ने जिले में बच्चों और किशोरों के हितों की सुरक्षा के लिए बनाए कानूनों की जानकारी के प्रचार प्रसार की शिक्षा अधिकारियों से अपील की। यूएनएफपीए के एसपीए कुमार मनीष एवं कमलेंद्र गुप्ता ने जिले में शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों में जेंडर समानता, एनीमिया कार्यक्रम, पोषण, हेल्थ एंड हाइजीन में प्रभावी क्रियाकलाप पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सहभागी शिक्षार्थी केंद्रित गतिविधियों पर जोर देने को कहा। समीक्षा कार्यशाला में डाइट प्रधानाचार्य ने विविध गतिविधियों को प्रोजेक्टर द्वारा प्रदर्शित कर फील्ड में आने वाली कठिनाइयों और बेस्ट स्टोरी, केस स्टडी, बेस्ट प्रैक्टिस को संभागियों से साझा किया। बाड़ी सीबीईओ दाऊ दयाल शर्मा, सरमथुरा सीबीईओ जितेंद्र सिंह जादौन ने अपने ब्लॉक की गतिविधियों को कार्यशाला में शेयर किया। मंच संचालन करते हुए राज्य स्तरीय शिक्षक अतुल चौहान ने स्कूलों की गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम से आने वाले बदलावों को बताया। स्वास्थ्य नोडल अधिकारी शिवकुमार शर्मा ने मेडिकल विभाग का शिक्षा के साथ समन्वय तथा उप निदेशक आईसीडीएस महिला एवं बाल विकास विभाग ने शिक्षा विभाग के साथ समन्वय को कार्यशाला में प्रस्तुत किया। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा, सीबीईओ राजेंद्र मीणा,चरण सिंह, सविता सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता इंदु शेखर,नरेंद्र शर्मा, अलका शर्मा, नीरज मित्तल, रणवीर सिंह, नवल सिंह, मेडिकल विभाग के पंकज शुक्ला सहित सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *