तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित
धौलपुर/जयपुर।तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल और राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा के नेतृत्व में आज पिंक सिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रैस वार्ता में बताया कि 17 मई को प्रदेशभर से आए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की जहां मुख्यमंत्री द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर कुछ भी सकारात्मक नहीं कहा बल्कि वही पुरानी पॉलिसी बनाने का बहाना बनाया जिसको लेकर राजस्थान के कोने-कोने से आए तृतीय श्रेणी अध्यापकों में स्थानांतरण को लेकर निराशा हाथ लगी। मुख्यमंत्री से मिलने जाते समय जो ऊर्जा अध्यापकों में थी वह ऊर्जा मिलने के बाद खत्म हो गई। अब नए सिरे से हम अध्यापक स्थानांतरण को लेकर नई रणनीति बनायें है और बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे ! ऐसे संगठन जो तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण को लेकर हमारे आंदोलन को सहयोग देंगे उनको साथ लिया जाएगा और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। तृतीय श्रेणी अध्यापकों में विभाग द्वारा की जा रही 6 D को लेकर भी चिंता है कि कहीं 6 D पहले कर दी गई तो रिक्त सीटें इनके द्वारा भर दी जाएगी और तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण का सपना अधूरा आ जाएगा। स्थानांतरण की आस लिए प्रदेश से आए शिक्षकों से पुरानी पेंशन स्कीम और आरजीएचएस जैसी योजना के समर्थन में मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे लगवाए गए वही तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण की बात सुनकर मुख्यमंत्री हैरत में पड़ गए मुख्यमंत्री ने मामला संभालते हुए केवल पॉलिसी का राग अलापा। शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा इस तरह शिक्षकों को धोखे से बुलाकर उनको निराशा देना बहुत गलत है संगठन इसकी निंदा करता है और प्रदेश में लाखों की संख्या में तबादलों का इंतज़ार कर रहे शिक्षकों में आक्रोशित है ।
शिक्षको ने आपसी सहमति से प्रस्ताव पास कर तबादला संघर्ष समिति को भंग कर और सुनील महला और उसकी टीम को बर्खास्त कर दिया और नई संघर्ष समिति का गठन किया जिसका प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल को और प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा को बनाया गया है । डॉ रनजीत मीणा ने कहा तृतीय श्रेणी संघर्ष समिति ने जब 17 मई को शहीद स्मारक पर आंदोलन की घोषणा की थी उसको सभी संगठनों ने बिना किसी शर्त के शिक्षक हित में समर्थन दिया था 2 मई को राजस्थान शिक्षा संघ एकीकृत और एकीकृत शिक्षक महासंघ ने शहीद स्मारक पर धरने की अनुमति लगा दी जिसे हमने इन लोगों के निवेदन पर वापस ले लिया लेकिन इन लोगों द्वारा 16 मई की रात को आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी जिसको लेकर हम सब लोगों ने आंदोलन को शहीद स्मारक पर यथावत बनाए रखें की घोषणा की उसके बाद सभी लोग मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गए और इन लोगों द्वारा इस तरीके से प्रसारित किया गया कि आज ही तृतीय श्रेणी अध्यापक स्थानांतरण के खुलने के आदेश जारी हो जाएंगे लेकिन इन लोगों द्वारा 2 लाख से अधिक तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ मुख्यमंत्री के सामने स्थानांतरण की बात ना कर धोखा किया है। जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। 30 मई से प्रदेश की राजधानी जयपुर में वापस शहीद स्मारक पर आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसमे अध्यापक तबादला संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल और कई तृतीय श्रेणी अध्यापक अध्यापिका आमरण अनशन पर बेठेगे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply