DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित

धौलपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद अंतिम प्रकाशन एवं जिले में निर्वाचन की विभिन्न तैयारियों एवं भारत निर्वाचन आयोग के सूचना प्रोद्योगिकी एप्स पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि व्यापक स्वीप गतिविधियों के प्रसार के कारण जिले में निर्वाचन सहभागिता अनुपात में वृद्धि होकर 620 हो गया है और जिले में वर्तमान में कुल 8 लाख 75 हजार 331 मतदाता वर्तमान में पंजीकृत हैं जो कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्रगति को दर्शाता है। उन्होेेंने बताया कि जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की भाग संख्या के अनुसार फ्लैगिंग की गई है। उन्होंने दिव्यांग एवं ऐसे वरिष्ठ मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया एवं प्रोटोकॉल के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गत विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयेाग न करने वाले लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान संचालित किये जायेगें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिये कुछ विशेष बूथ बनाये जायेंगे एवं सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कुछ आदर्श बूथ बनाये जायेगें। उन्होंने मीडिया कर्मियों को वोटर हैल्पलाइन एप, सक्षम एप , केवाईसी एप, सी विजिल एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा की सी विजिल पर प्राप्त शिकायतों पर सख्त निगरानी रखी जायेगी एवं 100 मिनिट की अवधि के भीतर शिकायतों का निस्तारण करना अनिवार्य होगा। उन्होेंने कहा कि निर्वाचन की प्रक्रिया में सभी उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय पर सख्त अनुवीक्षण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *