DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पूर्व तैयारियां शुरू, निर्वाचन कार्यों के समय पर सम्पादन के लिए बैठक आयोजित

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पूर्व तैयारियां शुरू, निर्वाचन कार्यों के समय पर सम्पादन के लिए बैठक आयोजित

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पूर्व तैयारियां शुरू, निर्वाचन कार्यों के समय पर सम्पादन के लिए बैठक आयोजित

धौलपुर।विधानसभा चुनाव 2023 के विभिन्न कार्यों के संबंध में पूर्व तैयारियां करने एवं निर्वाचन के दौरान चुनाव संबंधी कार्यों को समय पर सम्पादन किये जाने हेतु प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की सख्त पालना सुनिश्चित की जायेगी, सभी विभाग आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन की घोषणा के 24 घंटे में सरकारी भवनों से, 48 घंटे में सार्वजनिक स्थानों पर से एवं 72 घंटे में निजी भवनों से सभी प्रकार के सरकारी विज्ञापन हटाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति पर किसी भी प्रकार का राजनीतिक विज्ञापन नहीं होने दिया जायेगा, उल्लंघनकर्ताओं पर सार्वजनिक संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा सकेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी मुख्य प्रकोष्ठ एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण त्यागी को मुख्य प्रकोष्ठ से संबंधित समस्त कार्य यथा चुनाव अनुभाग के उपजिला निर्वाचन अधिकारी से संबंधित निर्देश जारी करना, सहायक व्यय पर्यवेक्षकों, एफ.एस., एएसटी, ए.टी, वीवीटी, इत्यादि टीमों का गठन करना, मतदान केन्द्रों के अधिग्रहण आदेश जारी करना, चुनाव कार्य में लगे सभी प्रभारी अधिकारियो से समन्वय कर कार्यों का पर्यवेक्षण करना एवं दिशा निर्देश जारी करने समेत अन्य कार्यों को सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त वलनरेवल मैपिंग, किटिकल मतदान केन्द्रो का निर्धारण करने, फोर्स डिप्लॉयमेन्ट प्लान तैयार कराने, चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था रिपोर्ट भिजवाने, प्रिंटिंग प्रेस एवं मुद्रकों को धारा 127क के तहत नोटिस जारी कर तामील सुनिश्चित करने, मुद्रको/प्रकाशकों की बैठक आयोजित करने, उनके घोषणा पत्रों का संकलन करने, अधिकारियों की कार्यपालक दण्डनायक की शक्तियां विधि विभाग से प्राप्त करने और एरिया/सैक्टर अधिकारियों की नियुक्तियां, बैठक करने सहित कानून व्यवस्था के निर्वहन का कार्य उपजिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को चुनाव हेतु स्टोर में उपलब्ध सामग्री का आंकलन करने एवं चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों के लिए भोजन व्यवस्था समेत मटेरियल प्रबंधन से संबंधित कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता शिकायत प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों का निर्वहन करेंगे एवं आदर्श आचार संहिता की सख्त पालना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने मतगणना प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर को प्रकोष्ठों से संबंधित सभी कार्यों के निर्वहन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफरों का आवंटन, डीवीडी जमा करवाने इत्यादि कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने डाक मतपत्रा प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, पहचान पत्रा प्रकोष्ठ, चुनाव लेखा प्रकोष्ठ, मतपत्रा मुद्रण एवं भुगतान प्रकोष्ठ, नियन्त्रण कक्ष प्रकोष्ठ, मीडिया प्रकोष्ठ, एमसीएमसी प्रकोष्ठ, कम्यूटराइजेशन प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को संबंधित प्रकोष्ठ के सभी कार्यों के निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता दीपेन्द्र सिंह शेखावत को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का चिह्नीकरण करने एवं व्हीलचेयर इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण त्यागी ने कहा कि निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के अतिरिक्त नोडल अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद उनके पर्यवेक्षण में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय संबंधी निगरानी का कार्य करेंगे। ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी मनीष कुमार जाटव एवं प्रभारी अधिकारी चुनाव कार्यों के लिए वाहनों की आवश्यकता एवं उपलब्धता का आंकलन करने समेत ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ से संबंधित समस्त कार्यों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव सहित सभी प्रकोष्ठों से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *