DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

प्रशांत हुण्डावाल बने धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, 205 मतों से हासिल की जीत

प्रशांत हुण्डावाल बने धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, 205 मतों से हासिल की जीत

प्रशांत हुण्डावाल बने धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, 205 मतों से हासिल की जीत

धौलपुर में अभिभाषक संघ का वार्षिक चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ, जिसमें प्रशांत हुण्डावाल ने 205 मतों के बड़े अंतर से विजय प्राप्त की। मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि प्रशांत हुण्डावाल को 313 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरिशंकर मुद्गल को 108 मत प्राप्त हुए। अन्य उम्मीदवार अशोक कुमार अग्रवाल को 29 और अमित कुमार उपाध्याय को 15 मत मिले, जबकि तीन मत रद्द कर दिए गए।

अन्य पदों पर विजयी उम्मीदवारों के नाम और परिणाम

  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: द्वारिका प्रसाद 280 मतों के साथ विजयी रहे, सैयद माहिर हसन रिजवी को 171 मत प्राप्त हुए।
  • उपाध्यक्ष: ऋषि कुमार शर्मा ने 251 मत हासिल कर 42 मतों से जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी रामदीन को 209 मत मिले।
  • महासचिव: विशाल शर्मा 260 मतों के साथ विजयी रहे, जबकि राजेश शर्मा को 195 मत प्राप्त हुए।
  • संयुक्त सचिव: पुष्पेंद्र शर्मा ने 252 मतों के साथ जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंद्वी जितेंद्र सिंह यादव को 206 मत प्राप्त हुए।

प्रशांत हुण्डावाल ने अधिवक्ताओं के लिए काम करने का दिया आश्वासन

अध्यक्ष पद पर विजयी होने के बाद प्रशांत हुण्डावाल ने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं सभी अधिवक्ताओं का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं सभी को साथ लेकर अधिवक्ताओं के हित में काम करूंगा।”

चुनाव प्रक्रिया और बधाई समारोह

इस चुनाव में सहायक निर्वाचन अधिकारियों ब्रजराज सिंह, कुसुमाकर गर्ग, रंजीत दिवाकर, सीपी कुशवाह और जय सिंह परमार ने मतगणना में सहयोग दिया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं अतुल कुमार भार्गव, दीपक केन, कमलजीत सिंह, अमित कमठान और आरिफ हामिद खान ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी।


धौलपुर की हर खबर से जुड़े रहें DLP NewsTV के साथ। हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और WhatsApp ग्रुप के जरिए पाएं हर अपडेट:

धौलपुर और आसपास की हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले पाने के लिए DLP NewsTV को फॉलो करें!

प्रशांत हुण्डावाल बने धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष, 205 मतों से हासिल की जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *