DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

प्रबोधक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन।

प्रबोधक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन।

राजाखेड़ा ब्लॉक प्रबोधक संघ ने अपनी समस्याओ को लेकर राजाखेड़ा एसडीएम देवीसिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम अपनी समस्याओं के लेकर ज्ञापन सोपा।जिसमें मुख्यमंत्री से मांग की गई। प्रबोधक को पुरानी सेवा की गढ़ना,प्रबोधक की डीपीसी सही तरीके करने,जिसमे प्रबोधक को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एचएम पद पर पदस्थ करने और शेष प्रबोधक कि डीपीसी करने की मांग की गई है ब्लॉक अध्यक्ष प्रबोधक संघ राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, संजीव श्रीवास्तव जिलामंत्री वीरेंद्र शर्मा,बादामसिंह प्रदेशमंत्री,पदम माहोर,प्रतापभानु ब्लॉकमंत्री, गंगाराम एवम दिनेश सोनी सहित अनेक प्रबोधक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- कुश राठौर राजाखेड़ा