DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

DIGI चर्चा अभियान”के पोस्टर का हुआ विमोचन

Poster of DIGI discussion campaign released

“DIGI चर्चा अभियान”के पोस्टर का हुआ विमोचन

धौलपुर,2 मई। जिला कलेक्टर धौलपुर अनिल अग्रवाल के नेतृत्व एवं cdeo कृष्णा कुमारी, एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग के सहयोग से पीरामल फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट मिशन बुनियाद के अन्तर्गत डिजिटल शिक्षा पर सामाजिक जागरूकता हेतु “DIGI चर्चा अभियान” के पोस्टर का विमोचन किया गया।
बालिका शिक्षा की उपयोगिता एवं डिजिटल शिक्षा के नवाचारों पर अभिभावकों एवं समुदाय के सदस्यों को जागरूक करने के उद्देश्य से धौलपुर जिले में दिनांक 9 मई 2023 को प्रातः 11 से 11:45 तक YouTube लाइव DIGI चर्चा का प्रसारण किया जायेगा
एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि पीरामल फाउण्डेशन के सहयोग से धौलपुर जिले के 8 राजकीय विद्यालयों में छात्राओं के ज्ञान वर्धन हेतु गत वर्ष 540 टेबलेट उपलब्ध कराए गए थे
डिजिटल माध्यम से जिले के राजकीय विद्यालयों मै गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्यक्रम मिशन बुनियाद चलाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर धौलपुर द्वारा DIGI चर्चा अभियान में जिले के सभी अभिभावकों, एसडीएमसी, एसएमसी सदस्यों एवं समुदाय की भागीदारी को सुनिश्चित करने हेतु आवाहन किया गया। इस अवसर पर एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग, पीरामल फाउण्डेशन से प्रोग्राम मैनेजर रवि मिश्रा , एपीसी विशाल गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कुमार गर्ग, राजेंद्र शर्मा, फेलो नामदेव उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *