DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

भाजपा के प्रभावी मतदाता कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां।

भाजपा के प्रभावी मतदाता कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां।

भाजपा के प्रभावी मतदाता कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां।

राजाखेड़ा। कस्बे मे भाजपा के प्रभावी मतदाता कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा और देश की प्रसिद्ध कवियित्री अनामिका जैन अंबर रही।मुख्य वक्ता भाजपा कार्यसमिति सदस्य विशंभरदयाल
शर्मा एवं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कवियत्री रुचि चर्तुवेदी, कवि दीपक शुक्ला,कवि कमलेश शर्मा,कवि रामबाबू सिकरवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश होमगार्ड के सेवानिवृत्त डीजीपी एवं भाजपा नेता पवन जैन ने की।कार्यक्रम दौरान भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को पारित करके देश की महिलाओं को एक नई ऊर्जा प्रदान की है।मैं प्रदेश की सभी महिलाओं से अपील करती हूं की आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान से कमल का फूल खिलाने का संकल्प लें।देश की प्रसिद्ध कवियित्री अनामिका जैन अंबर ने वीर एवं श्रृंगार रस की देशभक्ति कविता (“त्राहि तुम पर डर ना जाए त्रान समय ने मांग लिया।कल तक मांग रहे प्रमाण राम का उनसे उनका प्रमाण समय ने मांग लिया”)से दर्शकों के मन को मोह लिया।कवि डा. दीपक शुक्ला ने भी हास्य रस की दे दनादन कविता से मतदाताओं में मतदान करने का उत्साह भर दिया।पूर्व डीजीपी मध्यप्रदेश पवन जैन ने भी वीर रस की कविताओं का बाचन करते हुए कहा की भारत के विकास पुरुष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का G20 जमीन से लेकर आसमान में चंद्रयान की सफलता के माध्यम से देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।कवि डा. कमलेश शर्मा,कवि रामबाबू सिकरवार और कवियित्री रुचि चतुर्वेदी ने भी कविताओं के साथ समा बांधकर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने वाली कविता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मंच का संचालन कवियित्री रुचि चतुर्वेदी और रविंद्र सिंह चौहान ने किया।कार्यक्रम के दौरान धौलपुर जिला सामाजिक कार्यक्रम के भाजपा सहसंयोजक रणवीर शर्मा,मुकेश सक्सेना,रमेशचंद सोनी, शशि त्यागी,बंदना शिवहरे,
रामकिशोर शर्मा,संजय गुप्ता अनूप गुप्ता,कुमरसेन, पेंशन लोधा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-कुश राठौर राजाखेड़ा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *