शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल अग्रवाल ने उत्तर भारत का शिशु रोग विशेषज्ञ सम्मेलन में लिया भाग
धौलपुर । दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय उत्तर भारत शिशु रोग विशेषज्ञ सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में धौलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निखिल अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में देश के लगभग 700 चिकित्सकों ने अपनी भागीदारी निभाई । उन्होंने बताया कि सम्मेलन में शिशु रोग से संबंधित बीमारियों पर गहन मंथन किया गया।सम्मेलन में विशेष रूप से परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में जो फोबिया रहता है उस पर चर्चा की गई साथ ही मोबाइल पर ऑनलाइन गेम की जो लत बच्चों में देखने को मिल रही है । उस पर चर्चा की गई ।
सम्मेलन में चेयरपर्सन के रूप में बोलते हुए डॉ निखिल अग्रवाल ने बताया कि बच्चेदानी के मुंह का जो कैंसर है उसके बचाव के लिए एचपीवी वैक्सीन कारगर है। जो की आने वाले समय में राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में भी शामिल होने वाली है।
उन्होंने बताया कि अभी तक यह वैक्सीन विदेश से आयात की जाती थी आने वाले समय में इसका निर्माण सिरम इंस्टीट्यूट द्वारा भारत में ही किया जाएगा । जिससे देश में निर्मित यह वैक्सीन 15 से 45 वर्ष की आयु के महिला पुरुष में अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी। जिसकी सुखद परिणाम आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे । सम्मेलन में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अपने विचार रखें।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply