ईद के त्यौहार पर शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति एवं सीएलजी की बैठक
धौलपुर।जिले में कल मनाये जाने वाले ईद के त्योहार पर जिले में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी| जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने ईद के पर्व पर जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को सामाजिक सद्भाव शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के दिए दिशा निर्देश है| धौलपुर शहर की मुख्य मस्जिद ईदगाह सहित अन्य सभी मस्जिदों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे पुलिस टीमें लगातार गश्त करेंगी महात्मा नंद की बगीची, बड़ा पीर, टाउन चौकी धौलपुर, शैतानपुरा तिराहा फूटा दरवाजा, फद्दी चौराहा, जगन टाकीज, तलैया तिराहा, इटायपाड़ा, हलवाई खाना, पुराना पोस्ट ऑफिस चौराहा, हनुमान तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, तोप तिराहा, ग्रांडी, जिरोली फाटक, रोडवेज बस स्टैंड, गुलाब बाग चौराहा, जगदीश टॉकीज, सहित कौलारी, बसई नवाब कंचनपुर, मनियां, मरैना, राजाखेड़ा, बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा, नादनपुर, सैंपऊ आदि में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ड्रोन के जरिए धौलपुर में विशेष निगरानी रखी जाएगी| सादा बसों में भी पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे सोशल मीडिया टीम विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतत निगरानी रखेगी जिससे कोई असामाजिक तत्व भड़काऊ अथवा भ्रामक जानकारी फैलाकर माहौल खराब नहीं कर सकें| यातायात व्यवस्था सुचारू रुप से कायम रहे इसके लिए यातायात कर्मियों को तैनात किया गया है| पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज जिले में ईद के पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी थानों पर शांति समिति सदस्यों, सीएनजी सदस्यों के साथ बैठक की गई, जिसमें सभी को शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई है|
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply