DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

हाउस होल्ड सर्वे एवं नामांकन अभियान में गली गली मोहल्लों में अभिभावकों को किया जा रहा है जागरूक-मीना

हाउस होल्ड सर्वे एवं नामांकन अभियान में गली गली मोहल्लों में अभिभावकों को किया जा रहा है जागरूक-मीना

हाउस होल्ड सर्वे एवं नामांकन अभियान में गली गली मोहल्लों में अभिभावकों को किया जा रहा है जागरूक-मीना

धौलपुर । निदेशक राजस्थान बीकानेर के आदेशानुसार एवं शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के द्वारा गहन मॉनिटरिंग की जा रही है। सीडीईओ कृष्णा कुमारी, डीईओ अरविंद शर्मा एवं सीबीईओ दामोदर लाल मीणा के निर्देशन में प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर द्वारा व्याख्याता भगवान सिंह मीना एवं स्टाफ के समन्वय से नामांकन बढ़ाने के लिए डोर टू डोर सघन हाउस होल्ड सर्वे एवं नामांकन अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोग अपने बच्चों का प्रवेश राजकीय विद्यालय में कराने के लिए खुश नजर आ रहे हैं । स्कूल के शिक्षकों के द्वारा राज्य अवार्डी व्याख्याता भगवान सिंह मीना के निर्देशन में रैली निकालकर एवं पंपलेट वितरण कर नामांकन वृद्धि के प्रयास किये जा रहे रहे हैं। रैली में उप प्राचार्य मुक्ता शर्मा, सतीश कुमार मीणा,शालिनी श्रीवास्तव,उपमा शर्मा, ब्रजेन्द्र सिंह,मंजू जादौन,
रेखा शर्मा, प्रियंका जिंदल, नृपेंद्र यादव , मनोज झा,बबिता गर्ग, ममता दीक्षित, पुष्पेन्द्र सोलंकी, अलका परमार,मंशा देवी,गरिमा गर्ग,राजकुमार सहित अन्य ने भाग लिया।
नामांकन वृद्धि हेतु बनाई व्यापक योजना- शिक्षकों के द्वारा व्यापक योजना तैयार कर सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए इस बार चलाए जाने वाले हाउसहोल्ड सर्वे नामांकन अभियान का व्यापक असर दिखा है। सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़े इसके लिए अभिभावकों का रुझान बढ़ रहा है। छुट्टियों के बाद फिर से नामांकन अभियान सरकारी स्कूलों में चलाया जा रहा है इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में कार्यवाहक संस्था प्रधान राज्य अवार्डी व्याख्याता भगवान सिंह मीना द्वारा समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों के सहयोग से नामांकन वृद्धि के लिए अभियान चलाया जा रहा है।सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाए जाने पर सरकार का पूरा जोर है । नई-नई एक्टिविटीज के साथ-साथ छात्रों को सुविधाएं भी स्कूलों में मिल रही है। इनमें मिड-डे मील, बैग फ्री डे, जॉय फुल एक्टिविटी व समर कैंप आदि एक्टिविटीज शामिल हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से विद्यार्थियों के कल्याणार्थ चलाई जाने वाली योजनाओं का भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिनमें ड्रेस फ्री,किताब फ्री,छात्रवृत्ति की सुविधा,कक्षा 1 से 8 तक पूर्ण रूप से फ्री शिक्षा। डिजिटल एजुकेशन व बुनियादी शिक्षा की व्यवस्था सहित स्किल डेवलपमेंट व खेल की सुविधाएं भी सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेंगी।बालिका विद्यालय धौलपुर द्वारा स्टाफ शिक्षकों ने शहर में गली मोहल्लों में रैलियां निकाल कर नामांकन अभियान शुरू कर दिया गया। नामांकन अभियान के दौरान शिक्षकों व छात्रों ने शहर में गली गली मोहल्लों में जाकर विजिट की। रैलियां निकालीं व अभिभावकों को जागरूक किया गया

हाउस होल्ड सर्वे एवं नामांकन अभियान में गली गली मोहल्लों में अभिभावकों को किया जा रहा है जागरूक-मीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *