DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

आत्मा शाषी परिषद की बैठक का आयोजन

आत्मा शाषी परिषद की बैठक का आयोजन

आत्मा शाषी परिषद की बैठक का आयोजन

धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आत्मा शाषी परिषद की बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डा० धर्मपाल सिंह आत्मा योजना का परिचय देते हुये बैठक का आरम्भ किया। बैठक में आत्मा योजनान्तर्गत गत वर्ष 2022-23 में किये गये भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का अनुमोदन एवं इस वर्ष 2023-24 के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का अवलोकन एवं अनुमोदन आत्मा शाषी परिषद द्वारा किया गया। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि इस वर्ष 2023-24 में कृषक पुरस्कार के आवेदन का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जावे एवं कृषक प्रशिक्षणों में सम्बन्धित विभागों यथा कृषि, उद्यान, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विपणन, आयुर्वेद भू-संरक्षण आदि को विषय विशेषज्ञ बुलाकर प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जावे व राज्य के बाहर होने वाले कृषक भ्रमण हेतु कृषकों को मोटे अनाज एवं मिलेट्स से सम्बन्धित खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य सर्वधन वाले स्थानों के साथ-साथ जिले के कृषि जलवायु खण्ड के अनुसार संस्थानों यथा सी.आई.एस. एच. रहमान खेडा मलिहाबाद उ.प्र., सब्जी अनुसंधान केन्द्र बनारस, सीमैप लखनऊ आदि एवं प्रगतिशील कृषकों के खेतों पर भ्रमण एवं प्रशिक्षण कराया जावे। बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद धौलपुर विजय सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी डा० नबाव सिंह, उप निदेशक उद्यान धर्मसिंह मीणा, सी.ओ.ई. उप निदेशक आम उत्कृष्टता केन्द्र, खैमरी देवेन्द्र कुमार मीणा, उपनिदेशक पशुपालन इन्दुमणी त्रिपाठी, सहायक निदेशक मुख्यालय डा. सत्येन्द्र भार्गव एवं सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) बबलू कुमार त्यागी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *