DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

रक्तदान जागरुकता सेमिनार का आयोजन,युवाओं ने लिया स्वैच्छिक रक्तदान का संकल्प

रक्तदान जागरुकता सेमिनार का आयोजन,युवाओं ने लिया स्वैच्छिक रक्तदान का संकल्प

रक्तदान जागरुकता सेमिनार का आयोजन,युवाओं ने लिया स्वैच्छिक रक्तदान का संकल्प

धौलपुर ।इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर द्वारा बुधवार को भार्गव वाटिका धौलपुर में रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आर एस गर्ग के मुख्यातिथि में किया गया ।सेमिनार को संबोधित करते हुए डॉ आर एस गर्ग ने कहा कि रक्तदान जीवन दान है आकस्मिक दुर्घटना में घायल व्यक्ति , थैलीसीमिया,सर्जरी के दौरान मरीज के जीवन को बचाने के लिए आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी व्यक्ति को जीवन मिल सकता है रक्तदान से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती।उन्होंने युवाओं से स्वैच्छिक रक्तदान करने का आव्हान किया।डॉ विनोद गर्ग ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18से 55 वर्ष के बीच है रक्तदान कर सकता है रक्तदान से शरीर में कल्स्ट्राल की मात्रा कम होती है नियमित रक्तदान से शरीर में रक्त निर्माण करने वाली अस्थिमज्जा को उद्दीपन मिलता रहता है जिससे रक्त का निर्माण अच्छी तरह से होता है सचिव संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सेमिनार में आमजन में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए रेडक्रॉस द्वारा जिलास्तरीय रक्तदान जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से 200 युवाओं ने भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान का संकल्प लिया ।इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष आकांक्षा भार्गव एवम डॉ प्रज्ञा दीप वर्मा ने भी रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला ।सेमिनार में जिले के युवा रक्त वीर डॉ नवनीत ने युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक कर नियमित रक्तदान करने की बात कही ।संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी विमल भार्गव ने जिलेभर से आए युवाओं, चिकित्सको का सेमिनार को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉ बी डी शर्मा, डॉ रामनिवास, डॉ अनिल झा, डॉ दिनेश शर्मा आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *