मतदाता जागरूकता को लेकर बैठक आयोजित
धौलपुर।आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिले में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु जागरूक करने, नए मतदाताओ का नाम निर्वाचन नामावली में जोड़ने हेतु जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद व नोडल अधिकारी स्वीप सुदर्शन सिंह तोमर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन जिला परिषद सभागार में किया गया। बैठक में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को जिले में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता जागरूकता के लिए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान उन्होंने समस्त मेडिकल, नर्सिग, पैरामेडिकल,फार्मेसी कॉलेजों में ईएलसी का गठनकर मतदाता जागरूकता का प्रसार करे।
आरएमआरएस की प्रिस्क्रिप्शन पर्ची पर मतदाता जागरूकता संदेशों का मुद्रण करवाना सुनिश्चित करें।नगरीय क्षेत्रों में कचरा संग्रहण वैन / हूपर पर मतदाता जागरूकता संदेशों का प्रदर्शन एवं ऑडियो जिंगल राज्य की समस्त इन्दिरा रसोई, शैल्टर होम्स, रैन बसेरा आदि में मतदाता जागरूकता संदेशों का प्रदर्शन मतदाताओं को जागरूक करे।सभी राजकीय व निजी कॉलेजों में प्रभावी ईएलसी व इनके अन्तर्गत नियमित विभिन्न रूचिकरण व मनोरंजक मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन, प्रतियोगिताएं, रोल-प्ले, स्क्टि, नाटक, मॉक ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जागरूकता करना सुनिश्चित करें।निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु बनाए गए एप की जानकारी देना सुनिश्चित करें। दिव्यांगजन मतदाताओ को दी जा रही सुविधाओ के बारे जानकारी देना सुनिश्चित करें।पंजीकृत एनजीओ,
सीएसओ,सहकारी समितियों के माध्यम से मतदाता पंजीकरण एंव दिव्यांगजन कल्याण, ट्रांसजेण्डर, वलनरेबल जातियों आदि क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ, सीएसओ के जीएसएसएस ,लैम्प्स में मतदाता पंजीकरण एवं मतदान जागरूकता प्रसार करना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा, उप निदेशक आईसीडीएस भूपेश गर्ग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply