उपखण्ड स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ समिति की बैठक का आयोजन
बाडी। शनिवार को उपखण्ड अधिकारी बाडी के सभागार में उपखण्ड स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ समिति की बैठक का आयोजन गिरधर सिंह मीना उपखण्ड अधिकारी बाड़ी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ धौलपुर धर्मेन्द्र शर्मा उपस्थित हुए। शर्मा ने उपखण्ड स्तर पर एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर की पूर्व तैयारी हेतु उपस्थित उपखंड प्रभारी एवं उपखण्ड आयोजन समिति के सदस्यों को अधिक से अधिक स्थानीय गांधीवादी विचारकों, जनप्रतिनिधियों, युवा वर्ग व प्रत्येक वार्ड एवं प्रत्येक ग्राम पंचायत में से कम से कम एक व्यक्ति का चयन कर एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में लाने हेतु निर्देशित किया व शर्मा ने बताया कि उक्त एक दिवसीय शिविर में मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी व खादी एवं अन्य गांधीजी के रचनात्मक कार्यक्रमों पर विशिष्ट वक्तव्य आदि का आयोजन किया जायेगा। उक्त बैठक में उपखण्ड प्रभारी त्रिभुवन शर्मा व उपखण्ड आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार भारद्वाज, अमीर सिंह, अशोक शर्मा, उमाशंकर यादव, ओमवीर सिंह, छुट्टन रिजवी, राजवीर सिंह, मीरा, मुकेश, अजय मीना,रामेन्द्र मीना, मंगल सिंह उपस्थित हुए।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply