DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पीईईओ परिक्षेत्र में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की कार्यशाला का आयोजन

पीईईओ परिक्षेत्र में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की कार्यशाला का आयोजन

पीईईओ परिक्षेत्र में आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की कार्यशाला का आयोजन

धौलपुर।प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में पढ़ने, लिखने और गणित में बुनियादी कौशल को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शामिल निपुण भारत मिशन की सफल क्रियान्वयन हेतु विपरपुर पीईईओ परिक्षेत्र के शिक्षकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मेंटर शिक्षक अतुल चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति इस बात पर जोर देती है कि प्रत्येक बच्चा मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक कौशल में दक्ष हो अन्यथा बच्चों के लिए भविष्य की संभावनाएं सीमित हो जाती हैं और इसका परिणाम हमारे विद्यालय में ड्रॉपआउट रेट में वृद्धि के रूप में हमें देखने को मिलता है। अतः सत्र के शुभारंभ पर हमें यह सुनिश्चित करना है कि सभी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलें, इसके लिए सभी बच्चों को मौलिक साक्षरता और संख्यात्मक कौशल प्राप्त कराने की आवश्यकता है। चौहान ने स्मार्ट क्लासरूम में एफ एल एन की विभिन्न गतिविधियों को शिक्षकों से शेयर किया।
इससे पूर्व पीईईओ और प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने नवीन सत्र में प्राथमिक कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन के साथ गुणात्मक शिक्षा के लिए निपुण भारत मिशन में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मेंटर शिक्षक की मदद लेने के शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने गणित किट और भाषा के लिए स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री का अधिकाधिक उपयोग करने की बात भी कही। इस अवसर पर परिक्षेत्र के कल्यानपुर,बरैलपुरा, शेरपुर, सरसा, चैंची का पुरा, नयापुरा, चमरपुरा,मुगरवारा के संस्था प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि सहित विपरपुर स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *