ज़िले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत बेसिक साक्षरता एवं मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ज़िले को 7000 असाक्षरों का लक्ष्य दिया गया था जिसको ज़िले द्वारा शत प्रतिशत पंजीयन करवाकर असाक्षारो की परीक्षा का आयोजन करवाया गया | परीक्षा की प्रभावी मॉनिटरिंग एवं परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु जिला प्रभारी गिर्राज पारीक सहायक निदेशक साक्षरता जयपुर के द्वारा साक्षरता परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया ।सहायक निदेशक ने जिला कारागृह धौलपुर में परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया जहाँ पर 58 साक्षर पंजीकृत थे तथा शत प्रतिशत उपस्थित थे इसके अलावा उन्होंने ब्लॉक धौलपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामधन का पुरा परीक्षा केंद्र आदि जिले के अन्य केन्द्रो का निरीक्षण किया जहाँ उन्होने परीक्षा केन्द्रों की बेहतर व्यवस्था,केन्द्रो का शांति पूर्वक विभागीय नियमानुसार संचालन तथा केन्द्राधीक्षक ,वीक्षक ,सुपरवाइज़र नियमानुसार अपना कार्य करते हुए मिले । केन्द्रो पर उन्होंने असाक्षारो को पढ़ाई लिखाई का महत्व समझाया और उन्हें पढ़ने हेतु प्रेरित किया निरीक्षण दल में जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी बीरी सिंह ,सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रसेनजित,सहायक प्रशासनिक अधिकारी बने सिंह कसाना तथा ब्लॉक समन्वयक साक्षरता नरेंद्र यादव मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply