DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन

धौलपुर। जिले के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में राष्ट्रीय अवॉर्डी सेवानिवृत शारीरिक शिक्षक सुरेश गोस्वामी
के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ व्याख्याता डाइट महेश कुमार गोयल के विशिष्ट आतिथ्य में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का शीर्षक स्कूल हमारी विरासत के तहत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस कार्यक्रम में कक्षा छठीं से बारहवीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ने वार्षिक उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल की वर्षभर की उपलब्धियों से रूबरू कराया। उन्होंने विद्यालय की प्रबंधन कमेटी के सदस्यों का सम्मान किया एवं छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । उन्होंने विद्यालय की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि सुरेश गोस्वामी ने दहेज प्रथा का समूल रूप से खात्मा करने की बात कहते हुए घोषणा की कि कोई भी बालिका शिक्षा से वंचित न रहे वह गरीब बालिकाओं की फीस भरने का जिम्मा उठाएंगे एवं उनकी ओर से बोर्ड परीक्षाओं में जिला मेरिट में स्थान बनाने वाली बालिकाओं को 1100 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथि महेश कुमार गोयल ने बालिकाओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कोई भी बालिका यदि गरीबी के कारण पढ़ाई छोड़ती है तो इसकी सूचना स्टाफ मुझे दे मैं ऐसी बच्चियों की हर संभव मदद करूंगा। उन्होंने प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा एवं स्कूल स्टाफ के समन्वय स्थापित कर विद्यालय विकास की सराहना की।
** उत्कृष्ट कार्य करने वालों का किया सम्मान**
शिक्षकों में शत प्रतिशत गुणात्मक परीक्षा परिणाम हेतु व्याख्याता भूगोल भगवान सिंह मीना,उप प्राचार्य मुक्ता शर्मा गृह विज्ञान,प्रीति कुमारी इतिहास का सम्मान किया। विद्यालय विकास,परीक्षा कार्य,वृक्षारोपण कार्य,ऑनलाइन कार्य,निशुल्क शिक्षा,एनएसएस,सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट भागीदारी सहित स्कूल के विकास में उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर पूर्व एसडीएमसी सचिव मनोज कुमार झा,सतीश कुमार मीना,शालिनी श्रीवास्तव,भगवान सिंह मीना,राधा गर्ग,गरिमा गर्ग, आशु शर्मा,रेखा गुप्ता,देवयानी शर्मा,अनुपम पाराशर, प्रवीन कुमार फौजदार,ममता दीक्षित,नृपेंद्र यादव,उपमा शर्मा,बबिता गर्ग , व्यवसायिक शिक्षिका शिवानी सैनी,रचना मीना,आशा शर्मा का सम्मान किया। एवं कक्षा 8,10 एवं कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों सहित खेल गतिविधियों सहित अन्य सह शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के उप प्राचार्य उमा रैपुरिया,बिजेंद्र सिंह,वीर सिंह टांक,शैलेंद्र दीक्षित,बृजेंद्र सिंह,नीतू अग्रवाल,सुचेता शर्मा,मंशा मैडम,शशि प्रभा उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *