DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारिओं का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारिओं का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारिओं का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

धौलपुर। आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा निर्देशित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट धौलपुर में सीडीडीओ कृष्णा कुमारी एवं डाइट प्राचार्य महेश कुमार मंगल की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारिओं का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से की गई। प्रभारी पीएंडएम रामदीन शर्मा ने अपने प्रभाग के द्वारा करणीय कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इसी क्रम में डीआरयू प्रभारी नवल सिंह राठौर एवं आईएफआईसी प्रभागाध्यक्ष नीरज मित्तल ने सत्र 2023-24 में अपने अपने प्रभागों के करणीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित समस्त सीबीईओ से आग्रह किया कि वह अपने अपने ब्लॉक में कार्यरत एमएड, एमफिल एवं पीएचडी योग्यताधारी शिक्षकों के नाम डाइट को प्रेषित करें जिससे कि उनकी योग्यता का लाभ डाइट द्वारा किये जाने वाले शोधकार्यों में लिया जा सके। बैठक में सम्पर्क फाउण्डेशन के शुभम पटेल एवं विश्वास बक्शी ने स्मार्ट शाला प्रोग्राम का डेमो प्रस्तुत किया एवं एफएलएन के समबन्ध में तैयार की गई डिवाईस की जानकारी प्रशिक्षण में दी। समग्र शिक्षा के एपीसी विशाल गुप्ता ने यू-डाइस के बारे में चर्चा की अतः ब्लॉक स्तरीय प्रगति से सभी सीबीईओ को अवगत कराया। उन्होंने सीबीइओ से इस वर्ष की यूडाइस की पूर्ति के कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद जैन ने निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी दी। महेश कुमार गोयल पीओ समग्र शिक्षा ने शिक्षक प्रशिक्षणों के बारे में विचार विमर्श किया। प्रशिक्षण में सीबीईओ बाडी दाऊदयाल शर्मा सीबीईओ सरमथुरा जितेन्द्र सिंह जादोन ने बुनियादी शिक्षा पर चर्चा की। पीओ बलवीर राना ने सीटीएस 2024 की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी। सीडीओ ने यू-डाइस को शीघ्र भरने, प्रभावी मॉनीटरिंग, नैपकिन वितरण एवं विद्यालयों में बिजली पानी शौचालय रैम्प इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किये। सीडीईओ कृष्णा कुमारी एवं संस्थान के प्राचार्य महेश कुमार मंगल ने डाइट में संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुऐ प्रशिक्षण में आये सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में कुल 35 संभागियों ने भाग लिया।
इस कार्यशाला में सीबीईओ सैपऊ रामप्रसाद राघव, कल्याण सिंह मीना,पीईओ काले खान,सीबीईओ बसेडी राजेन्द्र सिंह मीना, बृजेन्द सिंह राजपूत, द्वारिका प्रसाद मीना, विष्णु मीना, रामचरनलाल,महेश कुमार मंगल , धर्म सिंह मीना, रनवीर सिंह छोंकर, कविता मीना, कृष्ण गोपाल गौड़ एवं रविदास, अभय कुमार,प्रीति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *