ओ री चिरैया अंगने में फिर आजा रे, राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

ओ री चिरैया अंगने में फिर आजा रे, राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन

हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहीं वर्तमान दौर की बेटियां-जिला कलक्टर

धौलपुर।जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि वर्तमान में बालिकाएं और महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं और अंतरिक्ष, सैनिक, पायलट आदि सभी क्षेत्रों में भी अपनी पहचान स्थापित कर रही हैं। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी बुधवार को नगर परिषद सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 2024 कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे। नगर परिषद सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन के साथ ही जिले में आयोजित किया जा रहे पंचदिवसीय कार्यक्रमों का समापन भी आयोजित किया गया। जिला कलक्टर ने बेटी पढ़ाओ के मार्ग में बाल विवाह को बड़ी बाधा बताते हुए शिक्षा विभाग और स्थानीय स्वशासन तथा पंचायती राज विभाग को केवल शपथ पत्र के आधार पर बिना जांच पड़ताल के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र ना बनाए जाने के सख्त निर्देश भी दिए ताकि जाली दस्तावेजों से किसी बालिका का कम उम्र में विवाह न करवाया जा सके। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे ओ री चिरैया गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति मयूरी विशेष विद्यालय की मूकबधिर छात्राओं द्वारा दी गई, जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा उन्हें उसी समय माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से पधारी हेड कांस्टेबल लतेश द्वारा अपने दल के साथ आत्मरक्षा के गुरों का प्रदर्शन करते हुए बालिकाओं को किसी आपातकालीन स्थिति में स्वयं अपनी रक्षा करने के लिए सक्षम बनने के विषय में जानकारी दी। इसके अलावा एवीएम कॉन्वेंट उच्च माध्यमिक विद्यालय, रा.उ.प्रा.वि. उमरारा एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय धौलपुर की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बालिका भव्या दीक्षित द्वारा एकल गान, बालिका आदिति पाठक द्वारा दुर्गा स्तोत्र पर एकल नृत्य एवं कृष्णा कुमारी द्वारा एकल नृत्य से मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी सहभागियों को बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का स्टीकर संदेश युक्त पानी की बोतलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन जेंडर स्पेशलिस्ट कनुप्रिया कौशिक एवं मंच का संचालन सहायक लेखा अधिकारी मांगीलाल आर्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सदस्य बाल कल्याण समिति कविता शर्मा, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय ममता वर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर पार्वती कुशवाहा, आरसीएचओ शिवकुमार शर्मा, सहायक निदेशक सांख्यिकी मुकेश कुमार, पीसीपीएनडीटी संयोजक पंकज शुक्ला सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, शिक्षिकायें, स्वयं सेवी संगठनों की महिलाएं, एएनएमटीसी की छात्राएं, विद्यालय एवं कॉलेज की छात्राएं एवं अन्य जन सामान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
** बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैम्पियन्स को किया गया सम्मानित*
हमारी बेटी हमारा गौरव की थीम पर शिक्षा, खेल, सामुदायिक गतिशीलता और समाज कल्याण में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली 18 वर्ष से छोटी आयु की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौम्पियन्स के रुप में सभी छह उपखण्डों से उपखण्डाधिकारियों द्वारा प्रस्तावित 12 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। इनमें मोनिका पुत्री मोहनप्रकाश निवासी सिकरौदा, मेनका पुत्री मोहन निवासी मछरिया, दिव्यांशी पुत्री कमलकिशोर शर्मा निवासी धौलपुर, चाहत चौधरी पुत्री जगन सिंह निवासी धौलपुर, लक्की पुत्री बनवारी निवासी सरमथुरा, अलीना पुत्री आसिफ निवाड़ी सरमथुरा, कल्पना पुत्री रामप्रकाश निवासी खपरेला, प्रिया पुत्री बृजेश दुबे निवासी बसईनवाब, शिखा पुत्री किंगपाल निवासी मूढ़ीक, मरजीना पुत्री दिनेश निवासी बांसरई, अनुष्का यदुवंशी पुत्री श्यामसुंदर निवासी बाड़ी और काजल कुमारी पुत्री गोपाल निवासी बाड़ी को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।

Anurag Baghel

अनुराग बघेल ( पत्रकार ) धौलपुर राजस्थान

Related Posts

धौलपुर: वार्ड नंबर 9 में जलभराव से त्रस्त जनता, पूर्व सभापति रितेश शर्मा ने किया दौरा, समाधान का दिया आश्वासन

धौलपुर: वार्ड नंबर 9 में जलभराव से त्रस्त जनता, पूर्व सभापति रितेश शर्मा ने किया दौरा, समाधान का दिया आश्वासन धौलपुर, 15 सितंबर 2024 – धौलपुर के वार्ड नंबर 9…

Read more

जिलेभर में हुआ कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जिलेभर में हुआ कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन गुड टच बैड टच और बाल विवाह प्रतिषेध का दिया संदेश धौलपुर।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुरक्षित वातावरण…

Read more

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

धौलपुर: वार्ड नंबर 9 में जलभराव से त्रस्त जनता, पूर्व सभापति रितेश शर्मा ने किया दौरा, समाधान का दिया आश्वासन

धौलपुर: वार्ड नंबर 9 में जलभराव से त्रस्त जनता, पूर्व सभापति रितेश शर्मा ने किया दौरा, समाधान का दिया आश्वासन

जिलेभर में हुआ कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जिलेभर में हुआ कठपुतली नृत्य और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बोर्ड परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बोर्ड परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं

टेक्नोलॉजी के विकास एवं विकारों के संतुलन के लिए 360 डिग्री रिव्यू जरूरी- डॉ शर्मा

टेक्नोलॉजी के विकास एवं विकारों के संतुलन के लिए 360 डिग्री रिव्यू जरूरी- डॉ शर्मा

शिक्षाविदों के आलेख से जिले का शिक्षा जगत हो सकेगा लाभान्वित – जिला कलेक्टर

शिक्षाविदों के आलेख से जिले का शिक्षा जगत हो सकेगा लाभान्वित – जिला कलेक्टर

वैष्णव जन तो तैने कहिये.. पीर पराई जाने रे ,जिला कलेक्ट्रेट के गांधी उद्यान में शहीद दिवस का आयोजन

वैष्णव जन तो तैने कहिये.. पीर पराई जाने रे ,जिला कलेक्ट्रेट के गांधी उद्यान में शहीद दिवस का आयोजन