NSUI ने पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर दिया प्राचार्य के नाम ज्ञापन
धौलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में विद्यार्थियों की पाँच सूत्रीय माँगो को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा।प्राचार्य के नाम सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने वाला है एवं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन शुरू होने वाले है लेकिन महाविद्यालय के अंदर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसकी ओर एनएसयूआई द्वारा महाविद्यालय प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया गया है।तिवारी के अनुसार एनएसयूआई की पहली माँग बीएससी का परीक्षा परिणाम काफ़ी गड़बड़ आया है उसे संशोधित कर घोषित किया जाए एवं बीएससी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की बेवसाइड पर दिखाई नहीं दे रहा है उसे ऑन स्क्रीन किया जाए।
.दूसरी माँग के अंतर्गत सैन्य शास्त्र विषय में स्नातकोत्तर कक्षा प्रारंभ की जाए।वहीं महाविद्यालय के अंदर ख़राब पड़े हुए वाटर कूलर एवं आरओ सिस्टम को मरम्मत कर उन्हें चालू किया जाए ताकि छात्र छात्राओं को पीने हेतु शुद्ध जल मिल सके। और महाविद्यालय के शौचालयों की साफ़-सफ़ाई की जावे।महाविद्यालय के आँवला पार्क एवं खेल मैदान की घास कटवाकर मैदानों की साफ़-सफ़ाई की जावे ताकि बरसाती मौसम में कीड़े मकोड़े नहीं पनपे। इस दौरान
किशोर कुमार,सोनू गुर्जर,योगेश शर्मा,कृष्णा सोलंकी,शिवम बघेल,हिमानी उपाध्याय,हयात मिर्ज़ा,अर्पित पारीक,प्रदीप गुर्जर,रमाकान्त शर्मा सहित मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply