गैंगस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करने वाला निहाल सिंह उर्फ अमित सिंह जादौन को किया गिरफ्तार
सरमथुरा। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के दिशा निर्देशन में सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों को बढावा दे वाले व फॉलो करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स पर लगातार जारी कार्यवाही के अभियान के दौरान कार्यवाही की गई ।सरमथुरा थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपराधिक तत्वों को बढावा दे वाले व फॉलो करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स पर लगातार जारी कार्यवाही के अभियान के दौरान अंगद कुमार शर्मा द्वारा संचालित जिला स्तरीय सोशल मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा चिन्हित किये गये राजस्थान के अंतर्राज्यीय गैंगस्टर
रोहित गोदारा और रितिक बॉक्सर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर फॉलो करने वाले निहालसिंह उर्फ अमित सिंह जादौन की फेसबुक व इन्सटाग्राम आईडी को खुलवाया जाकर चैक किया तो युवक निहालसिंह उर्फ अमित सिंह जादौन सोशल मीडिया पर फेसबुक व इन्सटाग्राम पर आपराधिक प्रवृतियों को बढावा देने वाली पोस्ट डालने वाले लोगों की पोस्टों पर कमेन्ट करने, एलानिया धमकिया वाले वीडियो अपलोड करने, गैगस्टरों की तरह व्यवहार करने वाले पोस्ट डालने का कृत्य करते पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया एवं सोशल मीडिया साईट्स पर असामाजिक तत्वों की सोशल मीडिया साईट्स से अन्फ्रैण्ड व अनफॉलो कराया गया ।सोशल मीडिया साइट्स पर आपराधिक तत्वों को बढ़ावा देने वाले यूजर्स पर जारी रहेगी पुलिस की निगरानी एवं कशा जाएगा कानून का शिकंजा ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply