शपथ ग्रहण करने जाएंगे आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी
धौलपुर ।आम आदमी पार्टी की मीटिंग सिटी कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ साथी रामसहाय शर्मा ने की। जिला अध्यक्ष मुबीन अहमद फारुकी ने कहा कि जिले की चारों विधानसभाओं में बनाए गए नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान तथा शपथ ग्रहण पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं सांसद डॉ संदीप पाठक, प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल द्वारा किया जाएगा । प्रत्येक पदाधिकारी को एक नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र और विजिटिंग कार्ड समेत एक किट उपलब्ध कराई जाएगी। महिला विंग की पदाधिकारी कुसुम सक्सेना ने राजस्थान में एक मौका केजरीवाल पर अपनी बात बताई कोषाध्यक्ष सोमवीर तोमर ने राजस्थान की भ्रष्ट राजनीति को उखाड़ने के लिए सभी पदाधिकारी स्वयं और अपने साथ लोगों को और लेकर चलें ।इस दौरान राम सहाय शर्मा, महादेव सिंह गुर्जर, नबील फारूकी, राहुल कुलश्रेष्ठ, उबेद खान ,राज बेग,सचिन शुक्ला, सोमबीर तोमर,पंकज शर्मा, मुस्लिम फारुकी, डॉ अमर सिंह कुशवाहा, मनीष गिरी ,भूरा गिरी, गंगाराम, छोटे कुशवाहा ,प्रदीप शर्मा, बॉबी सागर, इकबाल खान ,आरिफ खान ,मनोज कटारे, साबिर खान, शामिल रहे। मंच संचालन दुर्गा शरण दुबे ने किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply