धौलपुर। राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को जेन्डर ऑडिट गतिविधि अन्तर्गत पुरस्कृत किया जाएगा। एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने बताया कि चयन कमेटी द्वारा जिला स्तर पर 20 शिक्षक,शिक्षिकाओं का जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। इस हेतु चयनित शिक्षकों को अपना पुरस्कार प्राप्त करने हेतु 10 मार्च 2023 को प्रातः 10:30 बजे सहेली प्रशिक्षण केन्द्र धौलपुर में उपस्थित होने के लिए संस्था प्रधान व शिक्षकों को आदेश जारी किए गए हैं। संयोजक एवं प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार गोयल ने बताया कि जिला स्तरीय जेन्डर ऑडिट गतिविधियों के अंतर्गत जिला स्तर पर 2500रू चैक,मोमेंटों, प्रशस्ति पत्र एवं सौल उढ़ाकर सम्मान किया जाएगा। पुरस्कार हेतु सूची में धौलपुर ब्लॉक के राउमावि विपरपुर के व्याख्याता अतुल कुमार चौहान,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर के व्याख्याता भगवान सिंह मीना,दयेरी के शिक्षक जय सिंह सिकरवार,राउप्रावि कल्याणपुर की शिक्षिका करुणा शर्मा,राउमावि बरैठा चौकी के धर्मवीर सिंह धौर्य,राउमावि मनियां के अशोक कोठारी,राउमावि पुरामुरली के माता प्रसाद,बाड़ी ब्लॉक से राउमावि गढ़ी खिराना के बिजेंद्र सिंह,जावेद खान,राउमावि लहकपुर के गोपाल प्रसाद,राउमावि रहल के पारसराम,सैंपऊ ब्लॉक के राउमावि सैपऊ के अरुण कुमार तिवारी,राउमावि पिपहेरा की सुष्मिता,राउमावि करीमपुर की रश्मि राव एवं ब्लॉक सरमथुरा के राबाउमावि सरमथुरा के राजू सेन,राउमावि रहरई के भूपेंद्र कुमार शर्मा एवं राजाखेडा ब्लॉक के राउप्रावि गढ़ी टिडावली के सत्येंद्र यादव,केजीवीबी मरैना की रश्मि कौशल तथा राउमावि हथवारी के जयसिंह जाट राउमावि खुडिला के ललित मित्तल का जिला स्तर पर सम्मान किया जाएगा। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए प्रत्येक ब्लॉक से 10 उत्कृष्ट शिक्षक व शिक्षिकाओं का चयन किया गया है। ब्लॉक स्तर पर 1000 चैक,प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों भेंटकर सम्मान किया जाएगा। एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply