राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को होगी आयोजित
धौलपुर।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 13 मई 2023 को संपूर्ण प्रदेश में इस वर्ष की “द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है। जिस हेतु अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद्र द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण हेतु मुख्यालय धौलपुर हेतु 04 बैंचों, सैंपऊ मुख्यालय हेतु 01 बैंच का गठन किया गया है, जिनमें सिविल न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन प्रकरणों व राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु भी बैंच सम्मिलित हैं। प्राधिकरण सचिव सुनीता मीणा द्वारा बताया गया कि इसके अलावा अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति बाडी द्वारा बाडी मुख्यालय हेतु 03 बैंचों का गठन किया गया है। इसके. साथ-साथ अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजाखेडा द्वारा राजाखेडा मुख्यालय हेतु 01 बैंच का गठन किया गया है, जिसमें प्री-लिटिगेशन प्रकरण व राजस्व न्यायालय के प्रकरणों के निस्तारण हेतु गठित बैंच भी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जिले में अब तक प्री-लिटिगेशन के 4590 मामले, विभिन्न सिविल न्यायालयों एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य 1826 प्रकरण चिन्हित किये गये हैं। चिन्हित प्रकरणों का राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंचों द्वारा पक्षकारों की आपसी सुलहवार्ता एवं समझाईश के माध्यम से राजीनामा के आधार पर निस्तारण के प्रयास किये जायेंगे। सुनीता मीणा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर द्वारा आमजन से अपील है कि वे अपने राजीनामा योग्य अधिक से अधिक प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply