कर्तव्य बोध दिवस के साथ मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
राजाखेड़ा। कस्बे राजकीय महाविद्यालय में में राष्ट्रीय बालिका दिवस और कर्तव्य बोध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित कैलाश चिहार , विशिष्ठ अतिथि प्राचार्य डॉ पीएस तिवारी, केके उपाध्याय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार रहे।कार्यक्रम में बालिकाओं पर संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डा अनुज कुमार ने कहा की बालिकाओं को हर क्षेत्र में पूरी लगन के साथ मेहनत करके अब्बल आना चाहिए हम सब का एक ही उद्देश होना चाहिए की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ। बेटी एक घर को ही नहीं बल्कि दो घरों को रोशन करती है जहां जन्म लेती है वहां और दूसरा शादी के बाद ससुराल में है।मुख्य अतिथि कैलाश चिहार ने कहा की कर्तव्य बोध का अर्थ है की अपने कार्यों के प्रति सजग रह कर ज्ञान के साथ पूरी निष्ठा के साथ करना ही हमारा मूल कर्तव्य है महाविद्यालय में विद्यार्थियों का पहला कर्तव्य ज्ञान अर्जित करना है।इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी मानसिंह मीणा,होशांग पांचाल,रामकरण रावत,अमर गोस्वामी,चंद्रशेखर,बादाम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply