दूसरे दिन नारी चौपाल आयोजित
धौलपुर। महिला बाल विकास विभाग ब्लॉक धौलपुर द्वारा आज नारी चौपाल आयोजन के दूसरे दिवस देयरी,बरेठा,हिनौता, मनियां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नारी चौपाल आयोजित की गई।इस आयोजन में मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा रहे।इस अवसर पर बोहरा ने उपस्थित नारी शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप परिवार का अहम स्तम्भ हैं।आप ही वो शक्ति है जो बच्चे को जन्म देकर,संस्कार देकर सुसंस्कृत नागरिक बनाकर देश के भविष्य का आधार तैयार करती हैं ।राज्य सरकार द्वारा लगातार जनकल्याण को प्राथमिकता देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना,चिरंजीवी में 25 लाख रुपये तक बीमा,10 लाख रुपये तक दुर्घटना बीमा,निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना, घरेलू बिजली व कृषि हेतु रियायत,पेंशन में बढोत्तरी,कामधेनु बीमा योजन में पशुओं का बीमा,मनरेगा में 125 दिवस का रोजगार, प्रदान करने हेतु लगातार प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ,वार्डो में कैम्प आयोजित किए।इसके अलावा बोहरा ने महिला बाल विकास की उड़ान योजना के अंतर्गत सैनिटरी नैपकिन वितरण पर चर्चा की राजस्थान ऐसा पहला राज्य है जहाँ इस प्रकार की योजना शुरू की है।
उन्होंने इंदिरा गांधी पोषण योजना,अनुप्रति योजना,पालनहार, बालगोपाल दूध योजना,निःशुल्क यूनिफॉर्म,मोबाइल वितरण,बालिकाओं को स्कूटी, इत्यादि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राजाखेड़ा राजकुमार तोमर,प्रधान धौलपुर सीता देवी, सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सरपंच साहिबान, ने सम्बोधित किया।सीडीपीओ भूपेश गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन विभाग के सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य ने किया।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि नागेश कुशवाह,ब्लॉक अध्यक्ष मनियां,महिला पर्यवेक्षक डॉ. निर्मला सिंह,प्रभा झा,इंदु सक्सेना,बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रही।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply