धौलपुर ।राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट एण्ड कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी बीकानेर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में धौलपुर जिले के अध्यापक बरगद मैंन नरेन्द्र यादव को मिशन एक लाख महावृक्ष और बालिका शिक्षा के लिए ग्लोबल ह्यूमेनिटी चेंज मेकर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। आपको बता दे कि राजस्थान के बीकानेर में आयोजित हुए राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट एण्ड कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी बीकानेर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ता को अनेकों बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड से सम्मानित किया गया। बरगद मैंन नरेन्द्र यादव ने बताया 11व 12 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस ऑफ सोशल वर्कर सम्मान समारोह कार्यक्रम में उन्हें मिशन महावृक्ष तहत हजारों बरगद पौधे अपने वेतनमान से लगाये हैं उसके लिये उन्हें कारगिल युद्ध के वीर योद्धा हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थित पांबड़ा निवासी लॉयंस नायक दीपचंद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारत के कई राज्यों सहित नेपाल, भूटान,जापान,यूएई, सऊदी अरब, दुबई सहित कई देशों के चयनित समाजसेवियों को यह अवार्ड प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व ब्राण्ड एम्बेसडर संभागीय आयुक्त बीकानेर नीरज के. पवन आईएएस, कारगिल युद्ध के हीरो मेजर एनके. दीपचंद, विशिष्ट अतिथि सेना कर्नल हेमसिहं, संरक्षक डॉक्टर नरेश गोयल, नेशनल प्रेसिडेंट कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी बीकानेर कन्हैया लाल भाटी, ट्रस्टी राष्ट्रहित फाउंडेशन कृष्ण कुमार, एवं काशी से संत रत्न वशिष्ठ महाराज, रुद्र गुप्त पदाचार्य महाराज हैदराबाद, जीवन में रक्तदान का दोहरा शतक लगाने वाले राष्ट्रपति मेडल प्राप्त कैप्टन सुरेश चंद सैनी, पूर्व कमिश्नर एवं वैज्ञानिक रामदयाल मीना जयपुर, डॉक्टर गोदारा एवम आयोजनकर्ता राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट एवं कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व सेना अधिकारी मेवा सिंह, सुचित्रा आहिरे, रूपाली सिंघई, आदि मौजूद रहें ।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply