DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नगरपालिका ने जारी किया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए पट्टा

नगरपालिका ने जारी किया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए पट्टा

नगरपालिका ने जारी किया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए पट्टा

बसेड़ी । राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बसेड़ी में अध्ययनरत छात्राओं के लिए चल रहे भवन का अभाव के चलते विद्यालय द्वारा किसी भी तरह के आयोजन को करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था और छात्राओं को कंप्यूटर कक्ष, लैब इत्यादि का लाभ नहीं मिल पा रहा था और नवीन नामांकन वृद्धि में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा सर्व समाज के सहयोग से बालिकाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बसेड़ी की महत्वपूर्ण भूमि आवंटन की मांग प्रशासन के समक्ष रखी गई थी, जिस पर आज सर्व समाज एवं विद्यालय प्रशासन की मांग को पूरी करते हुए नगर पालिका चेयरमैन बसेड़ी द्वारा कस्बे के मध्य खाली पड़े तहसील परिसर की बेशकीमती भूमि पर बालिका विद्यालय के लिए पट्टा जारी कर सर्व समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सीबीईओ राजेंद्र कुमार मीणा एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार को सौंपा गया।इस दौरान चेयरमैन कुशवाह ने कहा कि में विद्यालय के भवन निर्माण के लिए जगह की कमी नही आने दी जाएगी जरूरत हुई तो नगरपालिका द्वारा और भी जगह उपलब्ध कराई जायेगी। भूमि आवंटन की मांग पूरी होने पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजीव कुमार द्वारा इस ऐतिहासिक क्षण पर सभी का इस मांग को पूरी करने में विद्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रामदीन कुशवाह, सेवानिवृत नायब तहसीलदार प्रेमसिह परमार,अग्रवाल समाज अध्यक्ष अशोक गर्ग, शशांक कौशिक, सतेंद्र कौशिक, रवि गोयल श्रीप्रकाश शर्मा, पीतम सिंह जादौन, चंद्रशेखर शर्मा, रविंद्र सिंह, राहुल पाठक, लाखन सिंह मीणा, कुंजलता वर्मा, चमन मीणा, सीमा तोमर, जमुना प्रसाद शर्मा , सौरभ शर्मा मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *