आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बने मुबीन अहमद फारुकी
धौलपुर।राजस्थान में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी का विस्तार गठन प्रक्रिया के अंतर्गत राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी एवं विधायक विनय मिश्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के द्वारा धौलपुर जिला अध्यक्ष के रूप में मुबीन अहमद फारुकी को मनोनीत किया गया। उन्होंने धौलपुर जिले की टीम के साथ मंगलवार को निर्मला ऑडिटोरियम जयपुर में शपथ ग्रहण कराई गई। इसके अलावा धीरज दीक्षित को ज़िला सचिव सोमवीर तोमर कोषाध्यक्ष ,पंकज शर्मा धौलपुर- करौली लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेट्री एड. ओ.पी. त्यागी लीगल विंग प्रदेश उपाध्यक्ष
,लाखन सिंह मौर्य प्रदेश इकाई ज्वाइंट सेक्रेट्री,राज किशोर परिहार प्रदेश इकाई ज्वाइंट सेक्रेट्री ,शब्बीर खान जिला अध्यक्ष माइनॉरिटी विंग ,देवेंद्र मीणा जिला अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट विंग,भूरा गुर्जर जिला अध्यक्ष यूथ विंग विनोद गुर्जर जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया ,महेंद्र परमार जिला अध्यक्ष किसान विंग, अनूप शर्मा जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग, नरेंद्र गर्ग जिला ज्वाइंट सेक्रेट्री, शिवराम गोस्वामी जिला ज्वाइंट सेक्रेट्री, हजारीलाल मीडिया प्रभारी ,छिद्दू बाबा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ-साथ विधानसभाओं में चार -चार ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई एवं शपथ ली।जिसमें बाड़ी विधानसभा से ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल गोस्वामी,हरि किशोर परमार,नरेंद्र कुमार दिवाकर, मोहन सिंह
बसेड़ी विधानसभा से ब्लॉक अध्यक्ष राहुल शर्मा, कृष्ण कुमार कोली,राज कपूर,दिनेश पुरी,
धौलपुर विधानसभा से ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कटारे, दिनेश बघेला इसके अतिरिक्त अभी धौलपुर और राजाखेड़ा से अगली सूची में ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष मनोनीत किए जाएंगे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply