मोनू जादौन बने खादी ग्रामोदय समिति के अध्यक्ष
धौलपुर । जिले की खादी ग्रामोदय समिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को आयोजित हुआ। बैठक में नवीन कार्यकारिणी के लिए चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से पूर्व प्रधान देवेंद्र प्रताप सिंह जादौन उर्फ मोनू जादौन को निर्विरोध समिति का अध्यक्ष चुना गया वहीं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर महावीर सिंह परमार ,मंत्री राजपाल सिंह सिसौदिया
और महेश चंद बिंदल को सहायक मंत्री बनाया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोनू जादौन ने कहा कि मैंने पूर्व में जो कार्यालय में सहयोग किया है उसी प्रकार अध्यक्ष बनने के बाद भी निरंतर कर्तव्य निष्ठा के साथ सहयोग करता रहूंगा। इस अवसर पर संस्था के सदस्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा मंत्री भरतपुर खादी
कल्याण सिंह ,नेमीचंद कार्यकर्ता विष्णु , सुरेंद्र परमार , जितेंद्र सिसोदिया , मुकेश कुमार , शैलेश एवं विशेष आमंत्रित जितेंद्र सिकरवार , गंगा सिंह सिकरवार , ओमवीर सिंह जादौन एवं केदार सिंह फौजदार आदि सदस्य गण उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply