विधायक राजाखेड़ा, जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैंप गन्हैदी का निरीक्षण
धौलपुर।राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने हेतु शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। गुरुवार को राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा एवं जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल महंगाई राहत शिविर का जायजा लेने महंगाई राहत कैंप गन्हैदी पहुँचे। जिला कलक्टर ने नागरिक समाज से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का इष्टतम लाभ लेने एवं महँगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने की अपील की। श्री बौहरा ने कैंप में जब वृद्ध राम स्वरूप को महंगाई राहत कार्य सौंपे और उनका हाल पूछा तो वे खुशी से भावुक हो गए उन्होंने माननीय विधायक एवं राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बौहरा ने कैंप में मौजूद आमजन को संबोधित कर बताया कि कालीतीर परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है एवं एक महीने के अंदर परियोजना का कार्य शुरु हो जायेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी, यह एक बड़े रकबे को सिंचित करेगी और साथ ही लाखों लोगों का गला तर करेगी।शिविर में विधायक एवं जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याएँ सुनी एवं कई लोगों को मौके पर ही राहत दिलाई। लाभार्थी राजवती, जगन्नाथ, रामनिवास, शीला, भवानीसिंह, रूप सिंह को मुख्यमंत्राी वृद्धजन पेंशन योजना के स्वीकृति पत्रा मौके पर सौंपे। वहीं रेणू त्यागी का पालनहार योजना के तहत दो बच्चों को लाभान्वित करने के लिए दस्तावेज तैयार करा 24 हजार की राशि शिविर में ही स्वीकृत की गई। लाभार्थी रामकुमार को कृषि विभाग द्वारा पौध संरक्षण मशीन का अनुदान स्वीकृत कर मौके पर ही मशीन विधायक एवं जिला कलक्टर के हाथों सौंपी गई। रामसेवक, रामेश्वर, हरिओम को मुख्यमंत्री तारबंदी योजना की अनुदान राशि प्रत्येक को 43 हजार रुपये की राशि मौके पर ही स्वीकृत की गई।जिला कलक्टर ने मरैना के स्थायी राहत कैंप का भी निरीक्षण किया उन्होंने कैंप में व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply