जयपुर महापड़ाव में शामिल होंगे बसेड़ी के मंत्रालयिक कर्मचारी
बसेड़ी। राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ शाखा बसेड़ी की बैठक रविवार को पंचायत समिति में आयोजित की गई। इस दौरान सभी मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 17 अप्रेल से जयपुर में शुरू हो रहे महापड़ाव में शामिल होने की हुंकार भरी।
संरक्षक अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुरारीलाल मित्तल ने बताया कि मंत्रालयिक कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगो को लेकर आंदोलनरत हैं एवं सरकार की हठधर्मिता के कारण प्रदेश के एक लाख कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। महासंघ के महामंत्री सरनाम सिंह ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी अब सरकार से आरपार की लड़ाई के मूड में है। बसेड़ी के सभी विभागों के कर्मचारी एकजुट होकर गाड़ियों द्वारा महापड़ाव में शामिल होने जा रहे हैं और जब तक सरकार लिखित में आदेश जारी नहीं कर देती तब तक कर्मचारी वापस नहीं लौटेंगे। गौरतलब है कि प्रशासन की रीढ़ माने जाने वाले मंत्रालयिक कर्मचारी 11 सूत्रीय मागों को लेकर विगत 10 अप्रैल से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं एवं 17 अप्रैल से जयपुर महापड़ाव में शामिल होंगे। इस कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज लगभग ठप सा हो गया है। जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक के दौरान संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री सरनाम सिंह, मुरारीलाल मित्तल, महेशचंद गर्ग, विपुल गर्ग, अशोक शर्मा शास्त्री, हरेश सिंह, देवेश शर्मा, रोहित शर्मा, अंकुर परमार, सौरभ कौशिक, शंकर सिंह, आयुष गर्ग सहित विभिन्न विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद थे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply